Source :- LIVE HINDUSTAN

Amul milk price: अमूल दूध महंगा हो गया है। कंपनी ने बताया कि गुरुवार से देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जाएगी।

Amul milk price: आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। दरअसल, अमूल दूध महंगा हो गया है। कंपनी ने बताया कि गुरुवार से देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जाएगी। नई मूल्य वृद्धि अमूल स्टैंडर्ड, अमूल भैंस दूध, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एन ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल गाय दूध पर लागू होती है।

लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। गुजरात के आणंद स्थित महासंघ ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है। बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में मिलेगा, जबकि ‘शक्ति’ संस्करण का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा।

मदर डेयरी ने भी दिया झटका

इससे पहले मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी अपने आउटलेट, दुकानदारों और ई-कॉमर्स मंच के माध्यम से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है।

मदर डेयरी के दूध की कीमतें

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के टोंड दूध (थोक) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर क्रमश: 69 रुपये प्रति लीटर और 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। डबल-टोंड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाय के दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर है। यह कीमत पहले 57 रुपये प्रति लीटर थी।

मदर डेयरी ने 500 मिली लीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN