Source :- LIVE HINDUSTAN
स्मॉलकैप कंपनी ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ग्लोबस स्पिरिट्स के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 954.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलने के बाद आई है। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने एथेनॉल प्रॉडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एथेनॉल डिस्टिलरीज को सप्लाई किए जाने वाले चावल के दाम में कटौती की है।
इतनी घटी सप्लाई किए जाने वाले चावल की कीमत
ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड (Globus Spirits) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि एथेनॉल डिस्टिलरीज को सप्लाई किए जाने वाले चावल की कीमत को 28 रुपये प्रति किलोग्राम से घटाकर 22.50 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से एथेनॉल प्रॉड्यूसर्स को इनपुट कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी। एथेनॉल प्रॉडक्शन की कॉस्ट सीधे तौर पर गवर्नमेंट एजेंसीज और ओपन मार्केट्स से खरीदे जाने वाले चावल के दाम से लिंक्ड है। चावल के दाम में बढ़ोतरी का सीधा असर एल्कोहल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियों की प्रॉफिटैबिलिटी पर पड़ता है। चावल का दाम घटने से डिस्टिलरीज के लिए कॉस्ट इफीशिएंसी में सुधार आने की उम्मीद है। कुछ तरह की स्पिरिट्स चावल या इसके बाय-प्रॉडक्ट्स से बनाई जाती है, ऐसे में चावल के दाम कम रहने से रॉ मैटीरियल कॉस्ट घटेगी।
5 साल में 600% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड (Globus Spirits) के शेयर पिछले 5 साल में 600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ग्लोबस स्पिरिट्स के शेयर 24 जनवरी 2020 को 134.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2025 को 954.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 155 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1373.35 रुपये है। वहीं, ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 656.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN