Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन।

विपुल अमृतलाल शाह दमदार और असरदार कहानियां लोगों तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में एक तरफ दिल को छूने वाला इमोशनल ड्रामा होता है तो दूसरी तरफ जोरदार एक्शन और थ्रिल भी देखने को मिलता है। उनकी फिल्मोग्राफी में एक खास नाम है ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’। आज ये फिल्म अपनी रिलीज के 20 शानदार साल का जश्न मना रही है। फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के 20 साल पूरे होने पर डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने एक दिलछू लेने वाला किस्सा शेयर किया। 

इस फिल्म के दौरान ही तय हुई थी कास्ट

उन्होंने बताया कि कैसे वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दो सुपरस्टार्स को साथ लाए। विपुल कहते हैं, ‘जब हम आंखें बना रहे थे, उसी दौरान मैंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से एक नाटक के बारे में बात की थी, जिसे आतिश कपाड़िया ने लिखा और डायरेक्ट किया था। दोनों को ही ये कहानी बहुत पसंद आई और वहीं से हमने तय किया कि इस पर फिल्म बनाएंगे।’ ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ डायरेक्टर विपुल शाह की अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म थी। इससे पहले तीनों की जोड़ी ने ‘आंखें’ जैसी हिट फिल्म दी थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था। 

दोनों एक्टर्स ने किया समर्थन

‘आंखें’ की कामयाबी ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के दिल में विपुल शाह के लिए भरोसा और भी गहरा कर दिया था। यही वजह थी कि जब वक्त की बात आई तो दोनों मेगास्टार्स ने फिर से उनके साथ काम करने में जरा भी देर नहीं की। जब विपुल शाह ने ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के साथ प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया तो उन्हें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से जो समर्थन मिला, वो उनके लिए बेहद खास था। इस बारे में बात करते हुए विपुल शाह ने कहा, ‘जब मैंने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को बताया कि मैं इस फिल्म से प्रोड्यूसर बन रहा हूं, तो दोनों ने बिना एक पल सोचे अपनी फीस माफ करने की बात कह दी।’

इस बात ने किया था प्रोड्यूसर को इमोशनल

इसी बारे में बात करते हुए वो आगे कहते हैं, ‘मैंने और मेरे पार्टनर मनमोहन शेट्टी ने ऐसा नहीं करने दिया और उन्हें उनकी मेहनत का पूरा मेहनताना दिया।’ विपुल ने आगे कहा, ‘इतने बड़े सुपरस्टार्स का इस तरह मेरे साथ खड़े होना और अपनी फीस तक छोड़ देने की पेशकश करना मेरे लिए बहुत ही इमोशनल और यादगार पल था।’ ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ एक अलग ही किस्म की फिल्म थी।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV