Source :- NEWS18
Last Updated:April 24, 2025, 15:20 IST
वर्धन पुरी, दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के पोते हैं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2019 में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘ये साली आशिकी’ थी, जो एक रोमांटिक थ्रिलर थी. अब एक्टर का कहना है कि एक्टिंग उनके लिए एक थेर…और पढ़ें
नहीं मिला दादा जैसा मुकाम
हाइलाइट्स
- वर्धन पुरी ने 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया.
- वर्धन पुरी के लिए एक्टिंग थेरेपी जैसी है.
- वर्धन पुरी की फिल्में दर्शकों पर छाप छोड़ती हैं.
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते अभिनेता वर्धन पुरी एक्टिंग को एक एक्सपीरियंस के तौर पर देखते हैं. अभिनेता ने बताया कि उन्हें अपने हर एक किरदार से काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि एक्टिंग एक थेरेपी की तरह है.
वर्धन ने साल 2019 में आई फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में वर्धन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह हर किरदार मुझे अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है, जो मेरे दिल के करीब है.
एक्टिगं एक थेरेपी की तरह है
वर्धन पुरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और अपने व्यक्तित्व के छिपे हुए हिस्सों को तलाशने का भी मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए एक्टिंग एक थेरेपी की तरह है. जब मैं कोई भूमिका निभाता हूं, तो मैं सिर्फ दिखावा नहीं करता, उसे जीता हूं. चाहे वह प्यार, दर्द, गुस्से या खुशी से संबंधित हो, मैं सब कुछ महसूस करता हूं. यह प्रक्रिया मुझे अपनी भावनाओं से निपटने में मदद करती है और मजबूत बनाती है.’
वर्धन का मानना है सिनेमा सिर्फ एक्टर्स नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी एक थेरेपी की तरह है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्में करना चाहता हूं, जिसकी कहानी लोगों के साथ रहे, वे उसे महसूस करें और अपने जेहन में बसा लें. दर्शकों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. सिनेमा एक ऐसा जरिया है, जिससे भावनाओं को किरदार के जरिए आर्ट में बदला जा सकता है.
बता दें कि वर्धन के अभिनय करियर की बात करें तो वह ‘ये साली आशिकी’, ‘ब्लडी इश्क’, ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ में उनके साथ फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर की बेटी कावेरी लीड रोल में नजर आई थीं. कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे और प्रोडक्शन हेडक्वार्टर के मोहन नादर ने किया है. बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ का प्रीमियर 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार हुआ था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18