Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/stars_leave_show_1734944071195_1734944137929.jpg

साल 2024 में इन 10 स्टार्स ने टॉप शो को रातों-रात कहा अलविदा

साल 2024 जाने में अब कुछ ही दिन बजे हैं। ये साल जाते-जाते हर किसी के लिए बहुत सारी यादें दे गया है। किसी को अच्छी तो किसी को बुरी। इस साल छोटे पर्दे के कई सेलेब्स ने टीवी शोज को अलविदा कहा है। कई स्टार्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया है। आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2024 में टॉप टीवी शोज को टाटा-बॉय-बॉय किया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN