Source :- NEWSTRACK
बॉलीवुड की फिल्म ‘टाइगर 3’ के पश्चात सलमान खान अभी तक बतौर लीड अभिनेता किसी भी मूवी में दिखाई नहीं दिए. इतना ही नहीं भाईजान ने वर्ष 2024 में अपनी कोई मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकी. लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि सलमान खान को 2 बार बड़े पर्दे पर ही देखा गया था. खबरों का कहना है कि सलमान खान इस वर्ष पहली बार अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई दिए और दूसरी बार वो वरुण धवन की कुछ समय पहले ही रिलीज़ की गई मूवी ‘बेबी जॉन’ में कैमियो करते हुए दिखाई दिए है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना ये भी है कि भाईजान के कैमियो को खास बनाने के लिए बिग बॉस के पुराने विनर को भी बहुत मेहनत करना पड़ गया है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार वरुण धवन की मूवी ‘बेबी जॉन’ को बड़े स्केल पर ही रिलीज़ कर दिया गया. इस मूवी में धमाकेदार एक्शन और सलमान के जबरदस्त सीन्स भी देखने के लिए मिले. अब ऐसे तो बात करने के लिए बहुत सारी चीजें है लेकिन सलमान मूवी में महज 5 मिनट के लिए ही दिखाई दिए, लेकिन ये 5 मिनट पूरी मूवी पर भाड़ी पड़ते हुए दिखाई दिए. खबरों की माने तो ‘बेबी जॉन’ के एक्शन सीन्स और रैपर राजा कुमारी की आवाज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन इस बारें में तो बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि मूवी में सलमान की एंट्री के बीच बैकग्राउंड में जो रैप सुनाई देती है उसे किसी और ने नहीं बल्कि बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन के द्वारा गाना गया है.
मूवी MC Stan का रैप: खबरों का कहना है कि MC Stan ने बिग बॉस 16 जीतकर अपने फैन्स को बहुत खुश कर दिया था. इतना ही नहीं अब उन्होंने सलमान खान के लिए रैप अभिनेता और उनके सारे फैंस को खुश कर डाला है. खबरों का कहना है कि MC Stan का रैप सलमान खान की प्रेजेंस को अलग ही स्थान पर पहुंचा दिया. इतना ही नहीं ये रैप स्टैन के दूसरे बॉलीवुड गानों में से एक कहा जा रहा है. बिग बॉस विजेता ने सलमान खान की ‘फर्रे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. इस मूवी में सलमान खान की भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री लीड एक्ट्रेस इ तौर इ दिखाई दी थी.
क्लाइमैक्स में मचा हंगामा: खबरों की माने तो इस मूवी क्लाइमैक्स के बीच एमसी स्टैन की रैप का इस्तेमाल किया गया है उसी बीच सलमान खान कई सारे दुश्मनों के साथ लड़ते हुए दिखाई दिए थे. MC स्टेन के बोल लोगों के जोश को हाई करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ते. इतना ही नहीं एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक और इस बात के बारें में लोगों पता मालूम हुआ, जब उन्होंने अपनी फैन आर्मी के दम पर बिग बॉस का सीजन 16 का खिताब अपने नाम कर लिया था .
SOURCE : NEWSTRACK