Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
2025 की धांसू एक्शन थ्रिलर

ओटीटी पर आए दिन कई धांसू एक्शन और थ्रिलर फिल्में रिलीज होती है, जिसमें से कुछ दर्शकों की पसंदीदा बन जाती है। हम अक्सर देखते हैं कि एक्शन थ्रिलर में आमतौर पर हथियारों से लड़ाई और बम का धमाका होता है। लेकिन, आज हम आपको 2025 में आई उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हर सीन में हिंसा, छल और कपट है। ऐसे में यदि आप भी ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर लेकर आए हैं। थ्रिलर और सटायर से भरपूर ये फिल्म रिलीज के बाद ट्रेंड करने लगी। इसमें चोरी, माफिया और धोखे का ऐसा तड़का लगाया गया है कि आप अंत तक इसे देखे बिना नहीं रह पाएंगे।

2025 की बेस्ट एक्शन थ्रिलर

इसी साल रिलीज हुई धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने निर्देशित किया है। फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे बेहतरीन सितारे हैं। ये फिल्म भी 2025 की कुछ बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसको ओटीटी दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी चर्चा में है। ‘ज्वेल थीफ’ को अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही ये ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।

सस्पेंस की बाप है ये फिल्म

‘ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन्स’ में मास्टर ज्वेल थीफ की कहानी को दिखाया गया है, जो हीरे, रेड सन को चुराने की कोश‍िश करता है। इसके लिए वह तगड़ी प्‍लानिंग करता है। वो चेरी के पहले धोखे और विश्वासघात के खतरनाक जाल में उलझ जाता है और उसे निकालने के लिए सारी हदें पार कर देता है। इसमें चोर रेहान रॉय के रोल में सैफ अली खान हैं जो खूंखार अपराधी राजन औलाख (जयदीप अहलावत) से बेशकीमती हीरा के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी छीन लेता है। फिल्‍म की सपोर्टिंग कास्‍ट में पुलिस अधिकारी विक्रम पटेल के रूप में कुणाल कपूर और राजन की पत्नी के रूप में निकिता दत्ता हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV