Source :- LIVE HINDUSTAN
Denta Water and Infra IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। यह इश्यू- डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन लिमिटेड आईपीओ है। डेंटा वॉटर और इंफ्रा आईपीओ की सब्सक्रिप्शन की तारीख बुधवार, 22 जनवरी है और शुक्रवार, 24 जनवरी को बंद हो जाएगी। डेंटा वॉटर और इंफ्रा आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 21 जनवरी को होने वाला है। डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 के बीच तय किया गया है।
क्या है डिटेल?
फ्लोर प्राइस और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का क्रमशः 27.90 गुना और 29.40 गुना है। वित्त वर्ष 2024 के लिए मूल्य बैंड के निचले सिरे पर पतला ईपीएस पर आधारित वैल्यू-इनकम रेशियो 8.97 गुना है और प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर 9.45 गुना है। डेंटा वॉटर और इंफ्रा आईपीओ का लॉट साइज 50 इक्विटी शेयर और उसके बाद 50 इक्विटी शेयर के गुणक में है। डेंटा वॉटर और इंफ्रा आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए इश्यू में 50% से अधिक शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और ऑफर रिटेल निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, डेंटा वॉटर और इंफ्रा के आईपीओ ग्रे मार्केट में 145 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 439 रुपये पर लिस्ट हुए थे। यानी की कंपनी के शेयर करीबन 50% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते है। डेंटा वॉटर और इंफ्रा के आईपीओ के आधार पर शेयरों के आवंटन को सोमवार, 27 जनवरी को फाइनल रूप दिया जाएगा और कंपनी मंगलवार, 28 जनवरी को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। डेंटा वॉटर और इंफ्रा का शेयर मूल्य बुधवार, 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होने की संभावना है। एसएमसी कैपिटल्स लिमिटेड डेंटा वाटर आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है, और इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN