Source :- LIVE HINDUSTAN
Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। पिछले तीन कारोबारी दिन में इस शेयर में तेजी है। बीते पांच दिन में यह शेयर 13% तक उछल गया है। कंपनी के शेयरों में आज गुरुवार को भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 3% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही 8.97 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इधर, ब्रोकरेज ने वोडाफोन आइडिया के शेयर टारगेट प्राइस कट किए हैं।
क्या है नया टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है। हालांकि इसने अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹19 से घटाकर ₹13 कर दिया है। यह पिछले स्तरों से 32% की कटौती दिखा रहा है। हालांकि, संशोधित टारगेट ने बुधवार के समापन स्तर 8.76 रुपये से लगभग 50% की संभावित वृद्धि का सुझाव दिया।
क्या है ब्रोकरेज की राय
विदेशी ब्रोकरेज को उम्मीद है कि टैरिफ बढ़ोतरी के रेसिडुअल बेनिफिट्स की भरपाई 3.5 मिलियन के ग्राहक मंथन से हो जाएगी, जिससे तिमाही-दर-तिमाही 2.8% की मोबाइल रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।
13 एनालिस्ट की बेचने की सलाह
वोडाफोन आइडिया को कवर करने वाले 22 एनालिस्ट में से केवल चार ने ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जबकि 13 ने ‘बेचने’ की सिफारिश की है, और पांच ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। बता दें कि इस साल अब तक वोडाफोन आइडिया के शेयर में 10% और एक महीने में 10% तेजी दर्ज की गई। हालांकि, पिछले छह महीने और एक साल में यह शेयर करीबन 50% तक गिरा है। पांच साल में इसका 100% तक का रिटर्न है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN