Source :- LIVE HINDUSTAN
रियलमी ने आज अपना नया मिड रेंज फोन Realme 14T 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। यह सेगमेंट का सबसे चमकीला AMOLED डिस्प्ले फोन है, जिसमें 2100nits तक की पीक ब्राइटनेस है।
टेक कंपनी रियलमी ने आज अपना ने मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 14T 5G को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है और इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। Realme 14T 5G पर आपको 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे चमकीला AMOLED डिस्प्ले फोन है, जिसमें 2100nits तक की पीक ब्राइटनेस है।
Realme 14T 5G की भारत में कीमत
Realme 14T 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 19,999 रुपये है। हैंडसेट लाइटनिंग पर्पल, ओब्सीडियन ब्लैक और सर्फ ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Realme 14T 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रियलमी 14T 5G में 6.67-इंच की फुल-एचडी+ (1,80×2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है के साथ आता है। रात में आंखों पर कम दबाव के लिए यह फोन TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
हैंडसेट 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 15-आधारित Realme UI 6 के साथ आता है।
Realme 14T 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट लाइव फोटो फीचर के साथ-साथ AI-समर्थित इमेजिंग टूल को भी सपोर्ट करता है।
Realme 14T 5G हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी दी है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN