Source :- NEWS18
Last Updated:May 23, 2025, 13:53 IST
Who is Mariska Hargitay: अक्सर लोगों को लगता है कि फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेज की कमाई ज्यादा होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी एक्ट्रेस जो टीवी सीरियल में काम करके शाहरुख, अमिताभ से ज्य…और पढ़ें
मारिस्का हारगिटे कौन है?…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- मारिस्का हारगिटे टीवी शो Law & Order: SVU में 26 साल से काम कर रही हैं.
- मारिस्का एक एपिसोड के लिए 6 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज करती हैं.
- 2024 में मारिस्का की कुल कमाई 214 करोड़ रुपये रही.
Who is Mariska Hargitay: हम अक्सर सोचते हैं कि फिल्मों में काम करने वाले कलाकार ही करोड़ों की कमाई करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टेलीविजन से भी कोई कलाकार इतनी कमाई कर सकता है कि बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दे? टीवी और सिनेमा की कमाई में जरूर फर्क होता है, लेकिन कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया है.
शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे भी टीवी की दुनिया में कदम रख चुके हैं. उन्होंने यहां काम करके अच्छा खासा नाम और पैसा दोनों कमाया है. लेकिन आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं, वो बॉलीवुड की नहीं बल्कि हॉलीवुड की हैं और उनकी टीवी से होने वाली कमाई किसी भी फिल्मी सुपरस्टार से कम नहीं.
जानिए कौन हैं मारिस्का हारगिटे
61 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मारिस्का हारगिटे (Mariska Hargitay) ना सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि प्रोड्यूसर और समाजसेवी भी हैं. वे अमेरिका के फेमस टीवी शो Law & Order: Special Victims Unit में मेन रोल प्ले कर रही हैं और पिछले 26 सालों से लगातार इस शो का हिस्सा हैं.
26 साल से निभा रही हैं ‘ओलिविया बेन्सन’ का किरदार
मारिस्का इस शो में ‘ओलिविया बेन्सन’ नाम की पुलिस अफसर का किरदार निभाती हैं, जो यौन अपराधों की जांच करती है. ये शो 1999 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 573 एपिसोड्स आ चुके हैं. Law & Order: SVU अमेरिका के सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्राइमटाइम ड्रामा में से एक है.
Anupama 22 May: पराग के सपोर्ट से पलटा खेल, ख्याति ने की मोटी बा के फैसले की उड़ाई धज्जियां!
एक एपिसोड के मिलते हैं 6 करोड़ से ज्यादा
Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, मारिस्का एक एपिसोड के लिए करीब $750,000 (यानि 6 करोड़ रुपये से अधिक) चार्ज करती हैं. 2024 में उनकी कुल कमाई $25 मिलियन रही, जो भारतीय रुपये में करीब 214 करोड़ होती है. ये किसी भी टीवी एक्ट्रेस की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई मानी जा रही है.
हाल ही में जारी हुई Forbes की 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी सितारों की लिस्ट में मारिस्का हारगिटे को 11वां नंबर मिला है. ये दिखाता है कि टेलीविजन की दुनिया भी ग्लैमर और मोटी कमाई से भरपूर है, बस जरूरत है सही अवसर और मेहनत की.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18