Source :- LIVE HINDUSTAN
Stock Split News: Virat Leasing Ltd ने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।

Virat Leasing Ltd ने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।
रिकॉर्ड डेट का कंपनी ने किया ऐलान
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार Virat Leasing Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू को 2 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगा। Virat Leasing Ltd ने शनिवार को दी जानकारी में बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2025 तय किया गया है।
यह पहली बार है जब कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो रहा है। बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी ने अभी तक एक बार भी बोनस शेयर या डिविडेंड भी नहीं दिया है।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति कैसी है?
शुक्रवार Virat Leasing Ltd के शेयरों में 2 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयर मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर 74.73 रुपये के लेवल पर था। इससे पहले कंपनी के शेयरों में 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 142.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 53 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 97 करोड़ रुपये का है।
5 साल में कंंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 267 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN