Source :- LIVE HINDUSTAN
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 175 रुपये या 64% है। आपको बता दें कि आईपीओ का प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर है।

Unified Datatech Solutions IPO: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी का नाम यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस है। इसका आईपीओ 22 मई को लॉन्च होगा। मतलब ये हुआ कि निवेशक 22 मई से इस आईपीओ पर दांव लगा सकेंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि कैपिटलनंबर्स इंफोटेक के बाद यह चालू वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा SME आईपीओ है।
GMP में बड़ा उछाल
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 175 रुपये या 64% है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 448 रुपये पर हो सकती है। बता दें कि यह अनुमान आईपीओ के अपर प्राइस बैंड यानी 273 रुपये और ग्रे मार्केट प्रीमियम को जोड़कर लगाया गया है।
आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 27 मई तक फाइनल हो जाएगा, जबकि यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस शेयरों में ट्रेडिंग 29 मई से बीएसई एसएमई पर शुरू होगी। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 400 शेयरों का है। मतलब ये हुआ कि एक लॉट में 400 शेयर होंगे। एक लॉट के निवेश की रकम ₹1,09,200 है।
क्या है प्लान
आईटी कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 52.92 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 144.47 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ में प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता द्वारा पूरी तरह से बिक्री की पेशकश शामिल है। इसलिए, आईपीओ की पूरी आय शेयरधारक को जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। बता दें कि यह आईपीओ 26 मई को बंद होने जा रहा है।
15 साल पुरानी कंपनी
2010 में वजूद में आई यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्चुअलाइजेशन, डेटा प्रोटेक्शन, नेटवर्किंग, साइबरसिक्योरिटी और सुरक्षित एप्लिकेशन डिलीवरी सहित कई आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह कंपनी बैंकिंग, वित्त, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और आईटी-सक्षम सेवाओं जैसे उद्योगों की एक चेन की सर्विस करती है। पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN