Source :- LIVE HINDUSTAN

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्यनारायण राजू ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) में 10-11 प्रतिशत ऋण वृद्धि का लक्ष्य रखा है, जबकि जमा वृद्धि को भी नौ प्रतिशत से अधिक बनाए रखा जाएगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
28% बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, नतीजे के बीच शेयर में तूफानी तेजी

Canara Bank share: बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयर खरीदने की लूट मच गई। ट्रेडिंग के दौरान केनरा बैंक के शेयर 1.84% बढ़कर 95.38 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर का ट्रेडिंग रेंज 98.21 रुपये से 92.97 रुपये के बीच रहा। इस बीच, पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये हो गया है। प्रावधान में कमी और गैर-प्रमुख आय में वृद्धि से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 3,951 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि पिछले पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका नेट प्रॉफिट 17,540 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 15,279 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, केनरा बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये के अंकित मूल्य पर 200 प्रतिशत डिविडेंड यानी 4 रुपये प्रति शेयर की सिफारिश की है।

11 फीसदी ऋण वृद्धि

केनरा बैंक ने कहा कि 11 प्रतिशत ऋण वृद्धि के बावजूद तिमाही में मूल शुद्ध ब्याज आय 1.44 प्रतिशत घटकर 9,442 करोड़ रुपये रह गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.25 प्रतिशत घटकर 2.80 प्रतिशत रह गया। तिमाही के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 21.74 प्रतिशत बढ़कर 6,351 करोड़ रुपये हो गई। इसमें बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,471 करोड़ रुपये हो गई। ट्रेजरी आय 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 995 करोड़ रुपये रही।

ग्रॉस एनपीए रेश्यो

तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो दिसंबर के 3.34 प्रतिशत से घटकर 2.94 प्रतिशत रह गया। बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान घटकर 1,831 करोड़ रुपये रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी समय 2,483 करोड़ रुपये था। हालांकि, एनपीए के लिए प्रावधान 2,282 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,849 करोड़ रुपये हो गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN