Source :- LIVE HINDUSTAN

फ्लिपकार्ट पर चल रही बंपर सेल में रियलमी 13 प्रो+ 5G तगड़ी डील में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन पर बंपर कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on

शानदार कैमरा सेटअप, धांसू लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme 13 Pro+ 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट पर चल रही Monumental Sale में यह फोन तगड़ी डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। सेल में आप इसे बैंक ऑफर में 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 29,500 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 80W की फास्ट चार्जिंक के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।

फ्लिपकार्ट

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए हैं।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट के लिए आया सबसे तगड़ा फीचर, मिलेगा इंस्टाग्राम वाला मजा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसनें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN