Source :- NEWS18
Last Updated:May 17, 2025, 21:33 IST
फराह खान ने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसमें जैकी श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया था. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थे.
फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से जुड़ा है किस्सा (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
- फराह ने जैकी श्रॉफ को 3 मिनट में स्क्रिप्ट समझाई.
- जैकी को स्क्रिप्ट से ज्यादा अपने लुक की चिंता थी.
- ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में जैकी श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया.
नई दिल्ली: फराह खान ने बॉलीवुड को कुछ यादगार फिल्में दी हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों पर चस्पा है. वे फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़े किस्से सुनाती रहती हैं. फराह खान ने अब खुलासा किया कि उन्होंने जैकी श्रॉफ को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की स्क्रिप्ट महज तीन मिनट में ही समझा दी थी. दरअसल, स्टार को स्क्रिप्ट से ज्यादा यह बात जानने में उत्सुकता थी कि वे फिल्म में क्या पहनेंगे, उनका लुक कैसा होगा.
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आईं, जहां दोनों ने साथ में डोसा बनाया और विजय के नए घर के बारे में बात की. फराह ने बातचीत के दौरान विजय से पूछा कि क्या वह अपना ‘स्टाइल पोर्शन’ बढ़ाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘पता नहीं. शायद जब मैं टीनएजर था, तब मेरे मन में ऐसा कुछ करने का सपना था. लेकिन फिर जिंदगी में बहुत कुछ हुआ और मुझे वही सब अच्छा लगने लगा.’
विजय वर्मा के साथ मजेदार बातचीत
फराह ने पूछा, ‘आप फैशन के लिए किसको फॉलो करते हैं?’ इस पर जवाब देते हुए विजय ने कहा कि उनके लिए हमेशा से शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ही फैशन आइकन रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से शाहरुख खान सर का खुद को पेश करने का तरीका बेहद पसंद है. वह बहुत कैज़ुअल रहते हैं, लेकिन उनका खुद का एक जबरदस्त स्टाइल है. वहीं, जैकी श्रॉफ का तो बहुत ही यूनिक और मजेदार स्टाइल है.’
कॉमेडी फिल्म थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’
फराह खान ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मजेदार किस्सा बताया. फराह ने कहा, ‘मैं ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए जग्गू दा के पास गई थी, उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट नहीं मांगी. मैंने कहा कि मैं तीन मिनट में कहानी बता देती हूं. लेकिन, उन्होंने कहा- ‘मुझे बस ये बताओ कि मुझे कौन से कपड़े पहनने हैं.’ फराह ने आगे हंसते हुए कहा कि इसके बाद उन्होंने जैकी को एक घंटे तक समझाया कि फिल्म में उनकी स्टाइल और कपड़े कैसे होंगे. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में कई मशहूर कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ एक-साथ नजर आए.
विलेन बने थे जैकी श्रॉफ
फिल्म में शाहरुख ने चार्ली नाम के चोर का किरदार निभाया है. वह एक ऐसा गैंग बनाता है, जिसमें सभी लोग डांस नहीं जानते, लेकिन सब मिलकर दुबई के एक होटल में होने वाली डांस कंपिटिशन में हिस्सा लेते हैं. उनका असली मकसद सिर्फ डांस करना नहीं होता, बल्कि हीरे की चोरी होता है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया है.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18