Source :- NEWS18
Last Updated:April 20, 2025, 19:46 IST
Nana Patekar Vanvaas: बॉलीवुड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने अपनी फिल्म ‘वनवास’ की बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बात की. इसमें नाना पाटेकर भी अहम किरदार में नजर आए थे. अब उत्कर्ष ने बताया कि किसी वजह से उ…और पढ़ें
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म निकली थी महाफ्लॉप.
हाइलाइट्स
- साल 2025 में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निकली महाफ्लॉप.
- लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म.
- हीरो ने बताई फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिटने की वजह.
नई दिल्ली. फिल्ममेकर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने करियर की पहली फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था. साल 2025 में उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुई. इसे उनके पिता अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चला. इसमें नाना पाटेकर भी दिखे थे. हाल ही में उत्कर्ष शर्मा फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिटने की वजह बताई.
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में उत्कर्ष शर्मा ने ‘वनवास’ की खराब परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बात की. उत्कर्ष शर्मा ने कहा, ‘हमें जो समझ में आया वो ये है कि हमारी रिलीज डेट थोड़ी गलत थी. यह पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच में फंस गई. दोनों में स्क्रीन को लेकर मारा मारी थी. उनकी स्क्रीन वॉर ने हमें बहुत प्रभावित किया. हालांकि, पहले हफ्ते में हमें थोड़ी बढ़त दिख रही थी, लेकिन बहुत लिमिटेड स्क्रीन के कारण हमारी फिल्म बेहतर कलेक्शन नहीं कर पाई. दुख की बात है कि भारत में एक समय में 2-3 अलग-अलग फिल्मों के लिए पर्याप्त रूप से स्क्रीन नहीं हैं. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.’
ओटीटी पर फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
उत्कर्ष शर्मा का कहना है कि वह थिएटर में दर्शकों के रिएक्शंस देखना पसंद करते. उन्होंने बताया कि ओटीटी पर उनकी ‘वनवास’ को नई ऑडियंस मिली. उन्होंने कहा, ‘फिल्म ने ओटीटी पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया. वहां हमें लोगों से अच्छे रिव्यूज मिले. ओटीटी पर स्क्रीन की लड़ाई नहीं होती. यह एक फायदा है कि लोग कम से कम इसे देख सकते हैं. लेकिन मुझे थिएटर में ज्यादा मजा आता है. वनवास के लिए ओटीटी अच्छी साबित हुई, लेकिन आपको यह पता नहीं चलता कि किसने फिल्म को देखा और किसने नहीं. यह ऐसा है, जैसे मैं घर से काम कर रहा हूं, इसमें कोई मजा नहीं है.’

बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म.
‘वनवास’ के लिए क्यों भरी थी हामी?
एक्टर ने बताया कि उन्होंने ‘वनवास’ के लिए हामी क्यों भरी थी. उत्कर्ष शर्मा कहा, ‘मैंने इस फिल्म के लिए हां इसलिए कहा, क्योंकि मैंने सोचा कि मुझे ऐसा मौका फिर कब मिलेगा? एक फैमिली फिल्म करना, वो भी थिएटर के लिए? अब तो सिनेमा के लिए ऐसी फिल्में बन ही नहीं रही हैं. मुझे लगा कि यह इमोशनल और फैमिली मूवी है, इसलिए मैंने इसके लिए हां कह दिया.’
लागत भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की ‘वनवास’ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसकी कहानी अनिल शर्मा ने लिखी थी और डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, नाना पाटेकर की ‘वनवास’ ने भारत में 4.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म की कमाई सिर्फ 6.37 करोड़ रुपये हुई थी. इन दिनों ‘वनवास’ प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18