Source :- LIVE HINDUSTAN

संक्षेप:

A-1 Limited Share Price: मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ए-1 लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। इसके पीछे की वजह कंपनी की तरफ से दी जानकारी है। ए-1 लिमिटेड ने दी जानकारी में बताया है कि घरेलू कंपनियों के साथ कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड की सप्लाई के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते का ऐलान किया है।

A-1 Limited Share Price: मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक ए-1 लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। इसके पीछे की वजह कंपनी की तरफ से दी जानकारी है। ए-1 लिमिटेड ने दी जानकारी में बताया है कि घरेलू कंपनियों के साथ कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड की सप्लाई के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते का ऐलान किया है। बता दें, ए-1 लिमिटेड ने शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के बाद यह जानकारी दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

read moreये भी पढ़ें:

एलन मस्क ला रहे हैं सबसे बड़ा IPO, पैसा लेकर हो जाइए तैयार

क्या है काम

कंपनी ने दी जानकारी में कहा कि गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के बीच 10,000 मैट्रिक टन कंसंट्रेटेड नाइट्रिक एसिड के लिए सप्लायर के तौर पर काम करेगी। बता दें, गुजरात नर्मदा वैली फर्टीलाइजर्स एंड केमिकल्स इस एसिड का उत्पादन करेगी। ए-1 लिमिटेड एक डीलर काम करेगी। बता दें, नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट है।

पिछले महीने कंपनी को 127.50 करोड़ रुपये का काम मिला था। इस वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को इंडस्ट्रीयल यूरिया की सप्लाई करना है। बता दें, 25 हजार मैट्रिक टन इंडस्ट्रीयल यूरिया सप्लाई करना है।

read moreये भी पढ़ें:

एक दिन में 73% भरा IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा ₹255 का फायदा

शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी

शुक्रवार को ए-1 लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1864.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले तीन महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 104 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में ए-1 लिमिटेड के शेयरों का भाव 239 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक साल में ए-1 लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 387 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

3 साल में ए-1 लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 497 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 3062 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, 2021 में कंपनी ने बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 20 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN