Source :- KHABAR INDIATV
परेश रावल, जॉन अब्राहम और शाइनी आहूजा।
बॉलीवुड में हर साल ही नए एक्टर आते हैं, लेकिन इस एक्टर का पहला कदम ही धांसू था। इस एक्टर ने एंट्री के साथ ही अपने गुडलुक्स से लोगों का दिल जीत लिया था। न सिर्फ गुडलुक्स बल्कि इसकी एक्टिंग में अलग बात थी। अपनी पहली ही फिल्म से छाप छोड़ने वाले इस एक्टर की जिंदगी किस करवट बैठेगी ये उन्हें शायद ही पता रहा होगा। एक समय पर उभरते हुए स्टार रहे इस एक्टर की जिंदगी और करियर ने एक ऐसा मोड़ लिया, जिससे वह फिर कभी पूरी तरह उबर नहीं सके। सफलता की ऊंचाई और विवादों की गहराई में फासला सिर्फ एक क्षण का हो सकता है- यही बात उनके जीवन का सार बनी। ये एक्टर आज फिल्मों से पूरी तरह दूर है। बीते 10 सालों से ये कहां हैं और क्या कर रहा है, इसकी खबर कम ही लोगों को है।
ऐसे शुरू हुआ करियर
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एड फिल्मों से की थी। फिल्मों में आने से पहले वह कुछ म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आए थे। शाइनी को सबसे पहला बड़ा ब्रेक निर्देशक सुधीर मिश्रा की चर्चित फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से मिला। इस फिल्म में दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद शाइनी का करियर रफ्तार पकड़ने लगा और उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जैसे ‘गैंगस्टर’ (2006), वो ‘लम्हे’ (2006), लाइफ इन ए मेट्रो (2007), भूल भुलैया (2007)। इसके अलावा वह जिंदगी रॉक्स, खोया खोया चांद और हाईजैक जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने एक गंभीर और संवेदनशील अभिनेता की छवि बनाई।
2009: जब विवादों में घिर गया करियर
शाइनी आहूजा का करियर उस वक्त बुरी तरह लड़खड़ा गया जब साल 2009 में उनकी 19 साल की नौकरानी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया। यह मामला सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में हड़कंप मच गया। शाइनी ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उन्हें आर्थर रोड जेल में कुछ समय बिताना पड़ा। साल 2011 में मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। हालांकि बाद में पीड़िता ने अपना बयान बदल लिया और आरोपों से मुकर गई, लेकिन अदालत को लगा कि उस पर दबाव डाला गया था। इसके बाद शाइनी ने हाईकोर्ट में अपील की और उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई, लेकिन तब तक उनका फिल्मी करियर लगभग समाप्त हो चुका था। बॉलीवुड में उनकी छवि धूमिल हो चुकी थी और निर्देशक–निर्माता उनके साथ काम करने से कतराने लगे।
फैमिली के साथ शाइनी।
जब उनकी कहानी से प्रेरित होकर बनी फिल्म
‘सेक्शन 375’ नाम की एक चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को शाइनी आहूजा के केस से प्रेरित बताया गया। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक निर्देशक पर एक महिला डिजाइनर द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया जाता है, लेकिन केस की तह में जाने पर सामने आता है कि मामला जबरदस्ती का नहीं बल्कि सहमति का था। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने वकीलों की भूमिका निभाई, जबकि मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट ने आरोपी निर्देशक और पीड़िता के किरदार निभाए। फिल्म की खास बात यह भी थी कि जैसे असल जिंदगी में शाइनी की पत्नी अनुपम आहूजा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं, वैसा ही इस फिल्म में भी दिखाया गया।
आखिरी बार कहां नजर आए?
शाइनी आहूजा आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘वेलकम बैक’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म के प्रमोशन से उन्हें पूरी तरह दूर रखा गया था। जब निर्देशक अनीस बज्मी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शाइनी अब भारत में नहीं रहते। उन्होंने कहा था कि वो अपने बच्ची पर इस केस की आंच नहीं आने देंगे और उसे एक बेहतर माहौल देंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाइनी आहूजा इन दिनों फिलीपींस में रह रहे हैं और लाइमलाइट से दूर एक शांत जीवन बिता रहे हैं। वह मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और अपने परिवार के साथ एक निजी जिंदगी जी रहे हैं। शाइनी की पत्नी अनुपम आहूजा ने मुश्किल समय में उनका साथ नहीं छोड़ा। वह लगातार उनके समर्थन में सामने आईं और सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके पति निर्दोष हैं। आज भी दोनों साथ हैं और उनकी एक बेटी अर्शिया भी है।
SOURCE : KHABAR INDIATV