Source :- LIVE HINDUSTAN
100W की फास्ट चार्जिंग वाला वनप्लस नॉर्ड 4 5G 3500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। यह ऑफर 31 मई तक लाइव रहेगा। फोन को आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
वनप्लस का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए तगड़ी डील है। यह धमाकेदार डील OnePlus Nord 4 5G पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,998 रुपये है। अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप इस फोन को 3500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह शानदार ऑफर 31 मई तक लाइव रहेगा।

ऑफर में फोन पर 899 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन की कीमत को आप एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। वनप्लस के इस फोन में 100W की चार्जिंग दी गई है, जिससे यह 28 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
वनप्लस नॉर्ड 4 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 2150 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 28 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन इन्फ्रारेड सेंसर भी ऑफर करता है।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN