Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 20:23 IST

‘द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी’ में कन्हैयालाल का किरदार जाने-माने अभिनेता विजय राज निभा रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • 27 जून को रिलीज होगी ‘द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी’
  • पूरे देश को झकझोर कर देने वाली मर्डर स्टोरी दर्शाएगी फिल्म
  • दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या पर बेस्ड है फिल्म

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इसी दिल दहला देने वाली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. यह फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का मकसद इस दर्दनाक घटना को लोगों तक पहुंचाना है, जिससे समाज को गहरा संदेश मिल सके. फिल्म निर्माता अमित जानी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है. उन्होंने उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत को फिल्म के ट्रेलर दिखाया और फिल्म के लिए समर्थन मांगा.

‘द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी’ में कन्हैयालाल का किरदार जाने-माने अभिनेता विजय राज निभा रहे हैं. बता दे किं वो ‘धमाल’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘वेलकम’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है, जबकि इसकी कहानी जयंत सिन्हा ने लिखी है. फिल्म न सिर्फ एक आम नागरिक की निर्मम हत्या को सामने लाएगी, बल्कि उस मानसिकता पर भी सवाल उठाएगी जिसने पूरे देश को हिला दिया था.

फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने बताया कि फिल्ममेकर अमित जानी ने उनसे उनके पिता पर फिल्म बनाने की इजाजत ली थी. फिल्म के निर्माताओं ने वादा किया है कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवार को दिया जाएगा.

वहीं, अमित जानी ने कहा, ‘आज हम सांसद (मन्नालाल रावत) को फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए आए थे. ट्रेलर देखने के बाद सांसद ने फिल्म को पूरा समर्थन देने की बात कही है. यह मेवाड़ का मामला है, जिसने सभी को अंदर तक झकझोर के रख दिया था. पूरी दुनिया इस फिल्म का इंतजार कर रही है. यह फिल्म समाज के मौन, व्यवस्था की विफलता और कट्टर मानसिकता पर तीखा प्रहार है.’ उन्होंने बताया कि फिल्म को 3,500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज को तैयार ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’, विजय राज बनेंगे दर्जी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18