Source :- KHABAR INDIATV
नीना गुप्ता।
फिल्मी दुनिया में सालों तक टिके रहना जरा भा आसान नहीं होता। सितारे अपने अंदाज से लोगों दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई बार उनकी एक चूक ही उनके करियर पर भारी पड़ती है। बॉलीवुड में एंट्री के साथ किसी भी सितारे की पर्सनल लाइफ प्राइवेट नहीं रह जाती, लोगों की नजर उनकी हर हरकत पर होती है। आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं। ये एक्ट्रेस 65 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोल कर रही हैं। उनकी फिल्मों और शोज के लोग दीवाने हैं, लेकिन इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही और इनका एक अफेयर इन्हें जीवन का सबसे बड़ा घाव दे गया। यही वजह है आज तक एक्ट्रेस कहती है कि प्यार किसी शादीशुदा मर्द से नहीं करना चाहिए।
नीना के लिए नहीं रहा आसान सफर
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता हैं। नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने ने ‘बधाई हो’, ‘गुडबाय’, ‘वो छोकरी’, ‘मुल्क’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। जहां एक तरफ अभिनेत्री ने अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरीं, वहीं उनकी निजी जिंदगी हमेशा प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। जब नीना प्रेग्नेंट हुईं तो उनका अफेयर मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ था। इसके बाद जो हुआ वो अभिनेत्री के लिए पूरी तरह उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक्ट्रेस को अकेले ही अपनी बेटी को पालना पड़ा और अपनी प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा था।
सतीश ने की थी मदद
हालांकि उनके मुश्किल समय में नीना के सबसे करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक उनके साथ खड़े रहे। हाल ही में नीना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 1989 के उस पल को याद किया, जब उन्होंने सतीश को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था और बताया था कि कैसे सतीश ने उनकी मदद की थी। क्लिप में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मैं बहुत चिंतित थी क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी बहुत गड़बड़ थी। यह बहुत विवादास्पद था, इसलिए वह मेरे घर आए। मैं बहुत चिंतित थी और मैं रो रही थी, मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा। सतीश ने कहा कि नैन्सी, चिंता मत करो। अगर तुम्हारा बच्चा काला हुआ तो मैं सबको बता दूंगा कि यह मेरा है।’
पुराने दोस्त थे नीना और सतीश
बता दें, नीना गुप्ता और सतीश कौशिक एनएसडी में साथ पढ़े थे और दोनों दोस्त थे। दोनों ने इंडस्ट्री में साथ ही शुरुआत की थी और एक साथ ही स्ट्रगल के दिन देखे थे। वैसे नीना की प्रेग्नेंसी सच में आसान नहीं थी। जब उनकी बेटी मसाबा पैदा हुआ तो ये खबर आग की तरह फैल गई थी कि वो विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की बिन ब्याही मां हैं। उनके मुश्किल दौर में उनके पिता ने साथ दिया और उनके भरोसे एक्ट्रेस अपने काम पर लौट सकीं और अपनी बेटी की परवरिश की।
SOURCE : KHABAR INDIATV