Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 18:44 IST
37 साल पहले आई फिल्म का एक गाना आज भी लोग बहुत सुनते हैं. उदित नारायण ने उस फिल्म में यूं तो कई गाने गाए थे, लेकिन 1 गाने ने उनकी बंद किस्मत का ताला खोल दिया था. फिल्म की रिलीज के बाद आमिर खान ने करियर में पीछे…और पढ़ें
फिल्म के साथ सुपरहिट हुआ था गाना (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने आमिर और जूही को स्टार बनाया.
- उदित नारायण का गाना ‘पापा कहते हैं’ सुपरहिट हुआ.
- फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड और 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते.
नई दिल्ली: 1988 में आई एक फिल्म ने आमिर खान और जूही चावला को सबका चहेता बना दिया था. फिल्म के जरिये मेकर्स ने ने हीर-रांझा, रोमियो-जूलियट, लैला और मजनू की लव स्टोरी को नए अंदाज में पेश किया था. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी, जिसका नाम है- ‘कयामत से कयामत तक’. इसे मंसूर खान ने निर्देशित किया था. फिल्म के यूं तो सभी गाने हिट थे, लेकिन एक गाने ने तब सिंगर उदित नारायण को आमिर खान से बड़ा स्टार बना दिया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इसका हर एक गाना दिल को छू गया था. आप अक्सर ‘पापा कहते हैं’, ‘ऐ मेरे हम सफर’ जैसे गाने सुनते होंगे. ये इसी फिल्म के हैं. ऐसे गानों ने आमिर खान और सिंगर उदित नारायण को नया मुकाम दिया था. सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ने आमिर खान और जूही चावला के करियर को एक नई दिशा दी और उन्हें ‘स्टार’ बनाने में मदद की. फिल्म अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर सहित ग्यारह नॉमिनेशन में से आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड इसने अपने नाम किए थे.
जूही चावला के साथ हिट हुई केमिस्ट्री
आमिर खान ने बतौर लीड एक्टर इस फिल्म से करियर को नई ऊंचाई दी थी. फिल्म में जूही चावला के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब भाई. इसके बाद, ये जोड़ी कई हिट फिल्म देने में कामयाब रही. अब नजर डालते हैं हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर बनने वाली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गानों पर… आनंद-मिलिंद ने फिल्म के साउंडट्रैक को तैयार किया था, जो बेहद सफल और लोकप्रिय हुआ. दशकों बाद भी इसका जादू कायम है.
नेपाली फिल्म से शुरू किया था करियर
फिल्म के गाने ‘पापा कहते हैं’ को भला कैसे इग्नोर किया जा सकता है. इस गाने ने फिल्म की सफलता में न केवल अहम भूमिका निभाई, बल्कि उदित नारायण को म्यूजिक इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा बना दिया था. उदित नारायण झा की गायकी का हर कोई दीवाना है. उदित काफी छोटी उम्र से ही गाना गाने लगे थे. उदित ने नेपाली फिल्म से करियर की शुरुआत की थी और बॉलीवुड में ‘उन्नीस-बीस’ के साथ डेब्यू किया था. हालांकि, उनकी किस्मत आमिर खान की फिल्म से बदली.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर का मिला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड
उदित ने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ समेत कई गानों को अपनी आवाज दी. ‘पापा कहते हैं’ सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने के बाद उदित नारायण के पास ऑफर्स की लाइन लग गई. इस गाने के लिए उन्हें पहली बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. पहली बार फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आए एक्टर आमिर खान ने फिर कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18