Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 17, 2025, 10:48 IST

Katrina Kaif Viral Post: विक्की कौशल ने 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें पत्नी कैटरीना कैफ ने प्यारी सेल्फी शेयर कर विश किया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाइयां दीं. विक्की अब ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं.

कैटरीना कैफ ने पति विक्की को बर्थडे विश किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @katrinakaif)

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल ने 37वां जन्मदिन मनाया.
  • कैटरीना कैफ ने प्यारी सेल्फी शेयर की.
  • विक्की अब ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं.

मुंबई. विक्की कौशल ने एक दिन पहले अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे के मौके पर विक्की को शुभकामनाएं, फूल और गिफ्ट्स मिले. इन सब पर भारी उनकी पत्नी का बर्थडे विश पड़ा है. कैटरीना ने पति विक्की के बर्थडे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की है. कैटरीना ने शुक्रवार को देर रात विक्की के लिए एक प्यारा बर्थडे पोस्ट शेयर किया. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कैटरीना ने जो प्यारी सेल्फी शेयर की है, उसमें विक्की और कैटरीना का आधा-आधा चेहरा दिख रहा है. कैटरीना उनके पीछे की तरफ है.

कैटरीना कैफ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी विकी डे.” अपनी पोस्ट में उन्होंने दिल और केक वाला इमोजी भी शामिल किया. कैटरीना-विक्की की इस प्यारी फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही, विक-कैट के फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफों की बौछार कर दी. बॉलीवुड सेलेब्स भी विक्की को जन्मदिन की बधाइयां और दोनों पर लुटाते नजर आए.

कैटरीना कैफ का वायरल पोस्ट.

करीना कपूर खान ने लाल दिल और इंद्रधनुष इमोजी कमेंट किया. फिल्ममेकर जोया अख्तर ने लिखा, “हैप्पी बी विकी.” एक्ट्रेस मिनी माथुर ने भी खुशी-खुशी लिखा, “हमारे विक्की को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” सनी कौशल, सोफी चौधरी, आनंद तिवारी और कई अन्य लोगों ने विक्की को बर्थडे विश किया. इस कपल की PDA ने सबको दीवाना बना दिया!

शाम कौशल ने खुद को बताया विक्की कौशल का प्राउड डैड

कैटरीना कैफ से पहले विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने एक प्यारा वीडियो शेयर करते हुए विक्की को जन्मदिन की बधाई दी. वीडियो में विक्की अपने पिता के साथ कदम मिलाते हुए दिख रहे हैं. यह साबित करते हुए कि वह सबसे अच्छे बेटे हैं. कैप्शन में अपने प्यार का इजहार करते हुए, शाम कौशल ने लिखा, “पिता दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति होता है जब वह अपने बेटे को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखता है…लव यू पुत्तर. तुम्हें बहुत-बहुत जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्राउड और खुशनसीब महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे बेटे हो. रब दी मेहर बनी रहे. जोर दी झप्पी.”

विक्की कौशल की फिल्में

बात करें वर्कफ्रंट की, तो विक्की कौशल आखिरी बार ‘छावा’ में दिखाई दिए. यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनीं. फिल्म में उनके अपॉजिट रश्मिका मंदाना हैं. अक्षय खन्ना विलेन बने थे. विक्की अब संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं.

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

37 के हुए विक्की कौशल, तो पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसे मनाया ‘हैप्पी विक्की डे’

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18