Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 21, 2025, 23:08 IST

सैंड्रा थॉमस ने मलयालम सिनेमा में ड्रग मुद्दे को उजागर किया, जिसमें निर्माता ड्रग्स के लिए बजट बनाते हैं. उन्होंने लिस्टिन स्टीफन की इस मुद्दे को नजरअंदाज करने के लिए आलोचना भी की है.

हाइलाइट्स

  • मलयालम एक्ट्रेस ने किया मॉलीवुड के दलदल का खुलासा
  • महिला और पुरुष दोनों कर रहे ड्रग्स का इस्तेमाल
  • फिल्म की शूटिंग के दौरान ड्र्ग्स के इस्तेमाल के लिए अलग से अरेंज रहता है रूम

नई दिल्लीः निर्माता और अभिनेत्री सैंड्रा थॉमस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की स्थिति के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ऑनमनोरमा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने दावा किया कि यह मुद्दा इतना गंभीर है कि निर्माता अब ड्रग्स के लिए स्पेशल बजट बना रहे हैं और उनके इस्तेमाल के लिए अलग कमरे की व्यवस्था भी कर रहे हैं. सैंड्रा ने जिक्र किया कि उद्योग संघों को 5 से 10 साल पहले ड्रग के इस्तेमाल के खिलाफ एक मजबूत रुख अपनाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता था कि सेट पर क्या हो रहा था, लेकिन किसी ने भी कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए शामिल लोगों की आवश्यकता थी.

फिल्मों के सेट पर खूब हो रहा ड्रग्स का प्रयोग
इसके अलावा, सैंड्रा ने बताया कि अब ड्रग्स के लिए एक अलग से फिल्म के बजट से डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है और इस उद्देश्य के लिए अलग कमरे दिए जाते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संघों का दावा है कि कुछ व्यक्तियों के कार्यों के लिए पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता था कि सेट पर क्या हो रहा था. लेकिन किसी ने भी सुधार को लेकर कदम नहीं उठाए, क्योंकि उन्हें भविष्य में मिलने वाले काम के लिए ऐसे लोगों की जरूरत थी. स्टीफन सैंड्रा ने विशेष रूप से निर्माता लिस्टिन स्टीफन को बुलाया, ड्रग समस्या के बारे में उनकी जागरूकता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स बड़े पैमाने पर उपलब्ध हैं और सेट पर इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन लिस्टिन जैसे निर्माताओं ने इस मुद्दे को संबोधित करने से इनकार कर दिया है.

निर्माता भी दे रहे ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा
सैंड्रा के अनुसार, ड्रग की समस्या उस प्वाइंट पर पहुंच गयी है जहां सभी पुरुष और महिलाएं दोनों ड्रग्स का उपयोग कर रहे हैं. निर्माता अपनी परियोजनाओं को रोकने और सेट पर किसी के पकड़े जाने पर अभिनेता की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने के डर से शिकायत करने से हिचकिचाते हैं. सैंड्रा ने कहा, ‘क्या लिस्टिन जैसे लोग इस समस्या से अवगत नहीं हैं? क्या वे नहीं जानते कि ड्रग्स काफी मात्रा में है और सेट पर उनका उपयोग किया जा रहा है? उन्होंने इसके खिलाफ कोई कदम उठाने से इनकार कर दिया है.’

मेल- फीमेल सभी कर रहे ड्रग्स का सेवन
अभिनेत्री ने बताया, ‘यह अब उस फेज में पहुंच गया है जहां पुरुष और महिलाएं, और हर कोई, चाहे उनकी स्थिति कुछ भी हो, इसका उपयोग करता है. निर्माता इस डर से शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हैं कि इससे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट पर असर पड़ेगा और वो रुक जाएंगे. अगर कोई सेट पर पकड़ा जाता है, तो शूटिंग रुक जाती है. इससे अभिनेता की साख भी खराब होती है.’ लिहाजा सभी शांत रहते हैं और ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैं.

2 साल पहले भी ड्रग्स पर खुलकर बोली थीं सैंड्रा

गौरतलब है कि साल पहले 2023 में भी जब मॉलीवुड में ड्रग्‍स के बढ़ते इस्‍तेमाल को लेकर तमाम तरह के संगीन आरोप लगे थे और तभी भी सैंड्रा थॉमस ने खुलकर आवाज उठाई थी.और अब एक नए इंटरव्‍यू में फिल्‍ममेकर ने कहा है कि मलयालम सिनेमा में ‘बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का उपयोग’ आज भी हो रहा है. वो कहती हैं कि इन दो साल में बहुत कुछ नहीं बदला है बल्‍क‍ि स्थिति और भी खराब हो सकती है, क्योंकि माहौल ऐसा है कि यहां ड्रग्‍स खरीदने के लिए फिल्‍म के बजट का इस्‍तेमाल होने लगा है.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

38 साल की हीरोइन ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल, मर्द- औरत करते ड्रग्स का सेवन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18