Source :- LIVE HINDUSTAN

Sri Chakra Cement share: बीते शुक्रवार को जब भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में था तब कुछ पेनी शेयरों की भारी डिमांड देखने को मिली। ऐसा ही एक पेनी शेयर- श्री चक्र सीमेंट है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस पेनी शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 4 रुपये की पिछली क्लोजिंग से 20% उछलकर 4.80 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का लो 3 रुपये है।

शुक्रवार को बाजार का हाल

श्री चक्र सीमेंट के शेयर में ऐसे समय तेजी आई जब बाजार बिकवाली मोड में था। बीते शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,919.70 के ऊपरी और 77,099.55 के निचले स्तर तक भी गया। इस तरह दिन में 820.15 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 95 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 23,431.50 पर आ गया। इस तरह निफ्टी 23,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

श्री चक्र सीमेंट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 51.61 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, 48.39 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। प्रमोटर में केवी नागललिता के पास 28.16 फीसदी हिस्सेदारी, विजय कुमार के पास 22.98 फीसदी की हिस्सेदारी है। इस कंपनी में आंध्र प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की हिस्सेदारी 1,26,000 शेयर या 1.40 फीसदी की है।

कंपनी के बारे में

श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड आंध्र प्रदेश का एक लीडिंग औद्योगिक समूह का हिस्सा है। श्री चक्र सीमेंट्स ने 1985 में पार्थसारथी सीमेंट्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से बाजार में कदम रखा। बाद में नाम बदलकर श्री पार्थसारथी सीमेंट्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके बाद गोल्डस्टार सीमेंट्स लिमिटेड किया गया। इसके बाद फिर से नाम बदला और श्री चक्र सीमेंट्स लिमिटेड और फिर श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड कर दिया गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN