Source :- LIVE HINDUSTAN
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 424 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस को 236 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी को 45 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में गिरावट के साथ 1673 रुपये पर बंद हुए हैं।
5798 करोड़ रुपये रहा है कंपनी का रेवेन्यू
टाटा कम्युनिकेशंस का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 4 पर्सेंट बढ़कर 5798 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा कम्युनिकेशंस का रेवेन्यू 5588 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का इबिट्डा सालाना आधार पर 4 पर्सेंट बढ़कर 1181 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मार्जिन 23 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20.4 पर्सेंट पहुंच गया है। अगर सेगमेंट के आधार पर बात करें तो डेटा से मिलने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 4903 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, डिजिटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 पर्सेंट बढ़कर 2313 करोड़ रुपये रहा है।
5 साल में 269% उछल गए हैं टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर पिछले 5 साल में 269 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2020 को 453.20 रुपये पर थे। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 22 जनवरी 2025 को NSE में 1673 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2175 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1585.55 रुपये है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN