Source :- LIVE HINDUSTAN

Sony ने सस्ती कीमत में 4K स्मार्ट टीवी को पेश कर दिया है जो गूगल टीवी, शानदार गेमिंग फीचर्स और दमदार ऑडियो से लैस हैं। Bravia 2 II अच्छी क्वालिटी के खरीदने वालों के एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
43 और 55 इंच में आ गए Sony Bravia के नए गदर साउंड वाले 4K TV, घर बनेगा थिएटर, मिलेंगे गेमिंग फीचर्स भी

Sony Bravia Smart TV: सोनी ने अपने 2025 के Bravia टीवी लाइनअप का नया और सबसे किफायती मॉडल Sony Bravia 2 II अमेरिका और कनाडा के बाद भारत में भी पेश कर दिया है। यह नया टीवी ब्राविया रेंज का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। Sony Bravia 2 II को अभी 43-इंच, 50 इंच और 55-इंच के कई साइज में लॉन्च किया गया है। इन में से 43 और 55 इंच के टीवी के प्राइस का ही खुलासा किया गया है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन टीवी की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

Sony Bravia 2 II की कीमत

सोनी ने अपने 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 69,900 रुपये रखी है तो वहीं 55 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 99,900 रुपये में पेश किया गया है। Sony ने फिलहाल Bravia 2 II के 50 इंच के टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:₹7999 से शुरू हैं 50MP कैमरा, दमदार बैटरी वाले Redmi के 3 सस्ते 5G फोन, देखें

Sony Bravia 2 II के फीचर्स

यह एक 4K LCD टीवी है जिसमें Direct LED Backlight दिया गया है। टीवी में 60Hz का Native रिफ्रेश रेट है और Sony का 4K XR-Reality Pro इंजन इसके अपस्केलिंग को बेहतर बनाता है। यह टीवी IMAX Enhanced, HDR10 और HLG जैसे HDR फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। हालांकि, Sony ने अभी इसकी ब्राइटनेस से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है।

Bravia 2 II में Google TV का प्लेटफॉर्म मिलता है, जो Google Assistant और Amazon Alexa वॉइस कमांड्स को सपोर्ट करता है। स्क्रीन शेयरिंग के लिए इसमें Google Cast और Apple AirPlay 2 जैसे वायरलेस फीचर्स भी मिलते हैं। इस टीवी में दो 10W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos और DTS:X साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

PlayStation 5 यूजर्स के लिए यह टीवी कई खास गेमिंग फीचर्स के साथ आता है, जैसे Auto HDR Tone Mapping, Auto Genre Picture Mode, Auto Low Latency Mode (ALLM), Game Menu के जरिए आसान एक्सेस, HDMI 2.1 पोर्ट्स सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:खतरे में हैं iPhone और iPad यूजर्स, सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

SOURCE : LIVE HINDUSTAN