Source :- LIVE HINDUSTAN

Just Dial Share price: मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी जस्ट डायल लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में लोकल सर्च इंजन कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 43% प्रतिशत बढ़कर 131.31 करोड़ रुपये हो गया है। जस्ट डायल ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका प्रॉफिट 92.01 करोड़ रुपये था।

कितना है राजस्व

दिसंबर तिमाही में जस्ट डायल का परिचालन राजस्व 8.4 प्रतिशत बढ़कर 287.33 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर तिमाही में कुल व्यय 215.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 1.55 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कुल आय 7.3 प्रतिशत बढ़कर 364.74 करोड़ रुपये रही।

क्या कहा कंपनी ने

जस्ट डायल ने अपने तिमाही नतीजों में कहा- कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व हासिल किया। इससे डिजिटल सेवाओं में अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। जस्ट डायल के मुख्य वृद्धि अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि कंपनी का ध्यान परिचालन दक्षता बनाए रखते हुए राजस्व वृद्धि को तेज करने पर बना हुआ है।

रिलायंस का दांव

जस्ट डायल पर नियंत्रण मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का है। प्रमोटर्स की कंपनी में 74.15 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.85 फीसदी स्टेक है। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर रिलायंस रिटेल के पास 5,42,89,574 शेयर या 63.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयर में गिरावट

जस्ट डायल के शेयर की बात करें तो बीते शुक्रवार को 1034.60 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 3.75% टूट गया। बीते साल मार्च में शेयर 769.85 रुपये के स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो था।

रिलायंस रिटेल के तिमाही नतीजे

आगामी 16 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इस दौरान रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की परिचालन आय 3.53 प्रतिशत घटकर 66,502 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा मामूली 1.28 प्रतिशत बढ़कर 2,836 करोड़ रुपये हो गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN