Source :- LIVE HINDUSTAN

सेल के आखिरी दिन सैमसंग, सोनी और शाओमी जैसी कंपनियों के 43 इंच से 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर तगड़ी डील दी जा रही है। आप इन टीवी को शानदार बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन टीवी पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है।

नया टीवी लेने का प्लान हैं और बेस्ट डील की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की मॉन्युमेंटल सेल आपके लिए ही है। सेल के आखिरी दिन सैमसंग, सोनी और शाओमी जैसी कंपनियों के 43 इंच से 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर तगड़ी डील दी जा रही है। ऑफर में आप इन टीवी को शानदार बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन टीवी पर बंपर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी पर दी जा रही डील के बारे में।

1. SAMSUNG New D Series Brighter Crystal 4K Vision Pro (2024 Edition) 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Tizen TV (UA43DUE76AKLXL)

सैमसंग के इस टीवी की कीमत 29,490 रुपये है। सेल में यह टीवी 1500 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को यह टीवी 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह 11,350 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में कंपनी 4K अपस्केलिंग के साथ 50Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। टीवी में दमदार साउंड के लिए 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

2. SAMSUNG New D Series Brighter Crystal 4K Vivid (2024 Edition) 125 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Tizen TV (UA50DUE70BKLXL)

50 इंच का यह टीवी सेल में 40,990 रुपये का मिल रहा है। आप इस टीवी को सेल के आखिरी दिन 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। टीवी पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। IoT सेंसर और पावरफुल ब्राइटनेस वाले इस टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

3. Mi by Xiaomi X Series 138 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024 Edition

मॉन्युमेंटल सेल के आखिरी दिन यह टीवी बेस्ट डील में मिल रहा है। टीवी की कीमत 36,999 रुपये है। सेल में यह टीवी भी 1500 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। टीवी पर कंपनी 11,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी नेम आपको डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर आउटपुट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वीवो और वनप्लस के स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, आज आखिरी मौका

4. SONY Bravia 2 163.9 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024 Edition (K-65S25B)

सोनी का टीवी सेल में 76,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में इस टीवी पर कंपनी 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN