Source :- LIVE HINDUSTAN
दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 4307 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 8 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी को 3986 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में एचसीएल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये रहा है।
हर शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के बोर्ड ने हर शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 होगी। डिविडेंड की पेमेंट डेट 6 मई 2025 होगी। तिमाही आधार पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 1 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 6 पर्सेंट घटा है। आईटी कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 1480.10 रुपये पर बंद हुए हैं। वित्त वर्ष 2025 के आखिर में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का टोटल एंप्लॉयी काउंट 223,420 रहा, जो कि 4061 एंप्लॉयीज का नेट रिडक्शन दिखाता है।
पूरे साल के लिए 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
तिमाही आधार पर कंपनी का सर्विस रेवेन्यू 0.7 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में सालाना आधार पर रेवेन्यू 2.7 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि डिजिटल सीसी रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.6% बढ़ा है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 पर्सेंट बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू 4.7 पर्सेंट बढ़ा है। साल के लिए नेट इनकम 11% बढ़कर 17,390 करोड़ रुपये रही है। इस साल अब तक एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 22 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 19 पर्सेंट के करीब लुढ़क गए हैं। पिछले पांच साल में एचसीएल के शेयरों में 216% की तेजी देखने को मिली है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN