Source :- LIVE HINDUSTAN

एयरटेल के शेयर की वर्तमान कीमत 1820.95 रुपये है। यह मंगलवार को एक दिन पहले के मुकाबले 2.74% की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी ने अब मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
432% उछला एयरटेल का मुनाफा, कंपनी ने हर शेयर पर 16 रुपये देने का किया ऐलान

Airtel share dividend: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी- भारती एयरटेल ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 432% बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2071.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

एयरटेल के राजस्व में भी उछाल

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 27.3 प्रतिशत बढ़कर ₹47,876 करोड़ हो गया। दरअसल, टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण प्रति यूजर्स राजस्व में वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹37,599 करोड़ था। वहीं, भारती एयरटेल का वित्त वर्ष 2025 का लाभ चार गुना बढ़कर ₹33,556 करोड़ हो गया। इसके अलावा राजस्व में 15.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

डिविडेंड का ऐलान

भारती एयरटेल के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। मतलब ये हुआ कि हर निवेशकों को शेयर पर 16 रुपये मिलेंगे। हालांकि, अभी यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

बता दें कि एयरटेल के शेयर की वर्तमान कीमत 1820.95 रुपये है। यह मंगलवार को एक दिन पहले के मुकाबले 2.74% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

भारती हेक्साकॉम के तिमाही नतीजे

एयरटेल की सब्सिडयरी भारती हेक्साकॉम ने भी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही में कंपनी को 468 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 222.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से 110% से अधिक है। इस बीच परिचालन से राजस्व बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये हो गया। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN