Source :- LIVE HINDUSTAN
Tata Motors shares: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर लगातार इस साल चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में जनवरी-मार्च अवधि के दौरान रिटेल निवेशकों द्वारा लगातार खरीद जारी रही, जबकि शेयर अपने हाई प्राइस 1179.05 रुपये से अब तक 47% टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी द्वारा साझा किए गए लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, टाटा मोटर्स में रिटेल शेयरधारिता, या ₹2 लाख तक की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले लोगों की हिस्सेदारी 17.35% थी। जबकि दिसंबर तिमाही के अंत में उनके पास 16.83% हिस्सेदारी थी। कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले रिटेल शेयरधारकों की संख्या दिसंबर के अंत में 63.4 लाख से बढ़कर मार्च के अंत में 66 लाख हो गई। सोमवार के बंद प्राइस से टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 46% नीचे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को 1.4% बढ़कर ₹630 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर में 11% की गिरावट आई है।
क्या है डिटेल
टाटा मोटर्स में रिटेल शेयरधारिता तब से ही बढ़ी है जब पिछले साल शेयर ने ₹1,179 का रिकॉर्ड हाई बनाया और गिरना शुरू हुआ। सितंबर 2024 की तिमाही के अंत में, टाटा मोटर्स में खुदरा शेयरधारिता 14.73% या 56.14 लाख थी। टाटा मोटर्स में खुदरा शेयरधारिता में बढ़ोतरी जारी है, जबकि म्यूचुअल फंड और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में मामूली कटौती की है। भारत के म्यूचुअल फंड की टाटा मोटर्स में मार्च के अंत में 10.61% हिस्सेदारी है, जबकि दिसंबर में यह 10.96% थी, जबकि एफपीआई की हिस्सेदारी 18.66% से घटकर 17.84% हो गई है। वहीं, शेयर बाजार के प्रमुख शेयरधारकों में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला शामिल हैं, जिनकी कंपनी में 1.3% हिस्सेदारी है।
ट्रंप टैरिक का शेयर पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद से टाटा मोटर्स के शेयर अपनी विदेशी यूनिट जगुआर लैंड रोवर को लेकर अनिश्चितताओं से ग्रस्त हैं। इसके जवाब में, जेएलआर ने अप्रैल महीने के लिए अमेरिका में अपने वाहनों की शिपमेंट रोक दी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN