Source :- KHABAR INDIATV
अमिताभ बच्चन
भोजपुरी सिनेमा के कलाकार इन दिनों पूरे देश में छाए रहते हैं। भोजपुरी के कई सुपरस्टार आज हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों ने भी भोजपुरी फिल्म में काम किया है। खास बात ये है कि ये सितारे कोई छोटे मोटे नहीं बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अपने दौर की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं हेमा मालिनी थीं। इन दोनों ने साल 2006 में एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7 गुना कमाई के साथ सुपरहिट रही थी।
आज भी खास है ये भोजपुरी फिल्म
बता दें कि साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम था ‘गंगा’। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी ने भी लीड रोल प्ले किया था। इसके साथ ही इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के 2 सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म को अभिषेक चंदा ने डायरेक्ट किया था। बॉलीवुड की एक और हीरोइन नगमा भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और 7 गुना कमाई की थी। महज 5 करोड़ रुपयों में बनी ये फिल्म 35 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी।
ये थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी थी जिसमें एक शिक्षित और बुद्धिमान गंगा नाम की लड़की भारत के एक छोटे से गांव में अपने माता-पिता के साथ एक गरीब जीवन शैली जी रही है। जब उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही होती है तो शंकर उसे बचाने आता है, लेकिन कुछ समय के लिए अपंग हो जाता है। एक दिन नदी किनारे पूजा करते समय वह धनी ठाकुर विजय सिंह के बेटे रंजीत को डांटती है। विजय गंगा से प्रभावित होता है और उनकी शादी तय करता है। शंकर की मां गंगा के माता-पिता से संपर्क करती है, लेकिन अपमानित होती है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि गंगा एक अपंग व्यक्ति से शादी करे। गंगा रंजीत से शादी करने के लिए सहमत हो जाती है, लेकिन शादी के दिन रंजीत उस पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का आरोप लगाता है और उससे शादी करने से इनकार कर देता है। शंकर फिर से उसे बचाने आता है, अपराधी से अपना अपराध कबूल करवाता है, रंजीत माफी मांगता है और उससे शादी करने की पेशकश करता है।
लेकिन गंगा मना कर देती है और इसके बजाय शंकर से शादी कर लेती है, जो उसके पिता को बहुत परेशान करता है, जो इस शादी को आशीर्वाद देने से इनकार कर देता है। शादी हो जाती है और गंगा शंकर और उसके परिवार के साथ रहने लगती है, जिसमें उसकी मां, नानी, भाई विष्णु और उसकी पत्नी जुगनी शामिल हैं। गंगा को इस बात का अहसास नहीं है कि वह तवे से आग में गिर गई है, क्योंकि जुगनी उसे स्वीकार नहीं करती है और रंजीत के साथ मिलकर वह जल्द ही गंगा और शंकर के जीवन को उल्टा-पुल्टा कर देगी।
SOURCE : KHABAR INDIATV