Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
कम बजट में छापे करोड़ों रुपए

2024 की मलयालम सर्वाइवल ड्रामा ‘मंजुम्मेल बॉयज’ से लेकर 2022 की कन्नड़ एक्शन ड्रामा ‘कांतारा’ तक, कई छोटी बजट की फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। 2022 की तमिल रोमांटिक कॉमेडी ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने लीड रोल निभाया था। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है जो भारत में बनी अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है। ‘लव टुडे’ प्रदीप रंगनाथन की दूसरी निर्देशित फिल्म है। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।

कम बजट में छापे करोड़ों रुपए

सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है जो साल 2022 की सबसे बड़ी हिट थी। महज 5 करोड़ रुपए में बनी ‘लव टुडे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने भारत में 67 करोड़ रुपए की कमाई की और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए की कमाई की और 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई। ‘लव टुडे’ में रवीना रवि, योगी बाबू, सतीश, सत्यराज, राधिका सरथकुमार और अक्षय उदयकुमार हैं।

साउथ की फिल्म का बॉलीवुड रीमेक मचाएगा धमाल!

प्रदीप रंगनाथन की इस फिल्म को अब हिंदी में ‘लवयापा’ नाम से रीमेक किया गया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इसमें लीड रोल में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी जुनैद और खुशी की साथ में पहली फिल्म है। इसके पहले बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू किया। वहीं रीना दत्ता-आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली ओटीटी फिल्म ‘महाराज’ रही है। ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता और जेसन थाम भी हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV