Source :- LIVE HINDUSTAN

Apollo Micro Systems Share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली देखी गई। इस हाहाकार के बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी- अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडिंग के दौरान शेयर पिछले बंद के मुकाबले 4.04% बढ़कर 157 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, दोपहर बाद के कारोबार में यह शेयर बुरी तरह क्रैश हो गया। कारोबार के अंत में यह शेयर 4.41% गिरकर 144.25 रुपये पर आ गया। अक्टूबर 2024 में यह शेयर 88.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

3 साल का रिटर्न

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर में एक महीने के दौरान 53% की बढ़ोतरी देखी गई। शेयर दो वर्षों में 298% बढ़ा है और तीन वर्षों में 842% की तेजी आई है। इस अवधि के दौरान शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिजनेस टुडे से प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा- हाल ही में शेयर में तेज वृद्धि देखी गई है। स्टॉकबॉक्स के अमेय रणदिवे ने कहा कि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स वर्तमान में 145 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अपोलो माइक्रो के शेयर 175-186 रुपये के मध्यावधि लक्ष्य के लिए डिप्स पर खरीदारी कर सकता है। हालांकि, निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि अगर स्टॉक 120 रुपये से नीचे गिरता है तो हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण खत्म हो जाएगा।

सेबी रजिस्टर्ड एआर रामचंद्रन का कहना है अपोलो माइक्रोसिस्टम्स के शेयर की कीमत डेली चार्ट पर 157 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी की स्थिति में है। 141 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से निकट अवधि में 118 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है।

शेयर बाजार में गिरावट

मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ सात महीनों के निचले स्तर 75,838.36 पर आ गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN