Source :- LIVE HINDUSTAN
Stock Split: कोस्टल कॉरपोरेशन (Coastal Corporation) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों को आज खरीदने की होड़ सी मच गई। जिसकी वजह से दिन में कंपनी के शेयर करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 275.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में कोस्टल कॉरपोरेशन के एक शेयर का भाव 261.50 रुपये था।
5 हिस्सों में हो रहा है कंपनी के शेयरों का बंटवारा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए भी रिकॉर्ड डेट ऐलान नहीं किया है।
शेयर बाजार में रिटर्न देने में असफल रही है कंपनी
भले ही यह स्टॉक आज 7 प्रतिशत तक तेजी हासिल करने में सफल रहा हो। लेकिन इसके बाद भी बीएसई में कंपनी के शेयरों का बाव इस साल 0.66 प्रतिशत घटा ही है। कंपनी का 52 वीक हाई 354.90 रुपये और 52 वीक लो वेल 208.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 350.26 करोड़ रुपये का है।
2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
कोस्टल कॉरपोरेशन ने अबतक निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर भी दिया है। कंपनी ने 2015 में एक शेयर पर एक शेयर बोनस शेयर दिया था। वहीं, 2018 में कंपनी 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी 2020 से ही लगातार डिविडेंड देती आ रही है। 2020 में कंपनी एक शेयर पर 1.5 रुपये, 2021 में कंपनी 3 रुपये, 2022 में कंपनी 2 रुपये, 2023 में कंपनी 1.35 रुपये और 2024 में कंपनी 1.20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN