Source :- NEWS18
Last Updated:May 14, 2025, 07:18 IST
सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. फिल्म की स्क्रिप्ट भी महज 5 घंटे में तैयार हो गई थी. फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने भी काम किया था, ये उ…और पढ़ें
हर सीन में जीता था सनी देओल ने दिल
हाइलाइट्स
- सनी देओल की फिल्म ‘अर्जुन’ ने उन्हें एक्शन स्टार बनाया.
- फिल्म ‘अर्जुन’ की स्क्रिप्ट 5 घंटे में तैयार हुई थी.
- डिंपल कपाड़िया को मजबूरी में ‘अर्जुन’ में कास्ट किया गया था.
नई दिल्ली. सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को सनी देओल की ज्यादातर फिल्मों के नाम और कहानी जुबानी याद हैं. उनकी एक फिल्म को तो सनी आज भी नहीं भूल पाए हैं. साल 1985 में आई इस फिल्म से सनी देओल को एक्शन स्टार का टैग मिला था. वो सुपरहिट फिल्म कोई और नहीं ‘अर्जुन’ है.
सनी देओल ने करियर की शुरुआत से ही फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी 1985 में भी एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘अर्जुन’… लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. 1985 में सनी देओल की फिल्म ने मचा दिया था गदर, 5 घंटे में तैयार हुई कसी हुई स्क्रिप्ट ने बॉक्स ऑफिस को को हिला कर रख दिया था.
5 घंटे में तैयार हुई थी स्क्रिप्ट
फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए हम एक माह के लिए लोनावला गए थे कि वहां सुकून से कहानी लिख सकें. काफी सोच-विचार के बावजूद कहानी नहीं सूझी तो हमने तय किया कि लौटकर मुंबई वापस जाना है. सुबह मुंबई निकलना था तो रात दस बजे हम सोने चले गए. लेकिन अचानक रात तीन बजे मेरे दरवाजे पर जावेद अख्तर जी आए और कहा चलिए साथ में चाय पीते हैं. उसी दौरान उन्होंने मुझे ‘अर्जुन’ की स्क्रिप्ट सुनाई. महज पांच घंटे में उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी.
ट्रेन में बैठे हुए मिला था आईडिया
फिल्म के डायरेक्टर को ये आइडिया ट्रेन में बैठे हुए आया था. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि राहुल रवैल एक बार ट्रेन से पूणे जा रहे थे उसी दौरान एक स्टेशन पर ट्रेन रूकी और वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी. सभी ने काले छाते पकड़े हुए थे. चारों तरफ सिर्फ छाते ही छाते नजर आ रहे थे. ये सीन देखकर ही डायरेक्टर के जहन में ये बास बस गई उन्हें ये सीन इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपनी फिल्म में डालने का मन बना लिया था. इस एक्शन सीन से ही सनी की इमेज एक्शन स्टार की बन गई थी.

फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं
बता दें कि राहुल ने इस बात का भी खुलासा किया था कि फिल्म एडिट हुई तो दो घंटे चार मिनट की बन रही थी. उस दौर में फिल्म तीन घंटे की बनती थी. फिर फिल्म में डिंपल के रोल को जोड़ने वाला कुछ था नहीं, मैंने उसे हटाकर बिना हीरोइन के फिल्म रिलीज करने के बारे में सोचा था. लेकिन निर्माता तैयार नहीं हुए, तो उन्हें कास्ट किया गया. उस वक्त मजबूरन डिंपल का रोल फिल्म में जोड़ा गया था.
सनी देओल को स्टार बनाने वाली फिल्म, डिंपल कपाड़िया को बेमन से किया गया था कास्ट, तारा सिहं को मिली थी नई पहचान
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18