Source :- NEWS18
Last Updated:May 06, 2025, 18:56 IST
उतरन और साड्डा हक जैसे टेलीविजन शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर गौरव चोपड़ा 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर कमबैक करने को तैयार हैं. और वे वकील का रोल प्ले करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं.
हाइलाइट्स
- लंबे वक्त बाद टीवी पर वापसी को तैयार गौरव चोपड़ा
- Pushpa impossible में निभाएंगे राजवीर का किरदार
- आखिरी बार लकीरें में दिखे थे गौरव
मुंबईः गौरव चोपड़ा, जो उतरन और साड्डा हक जैसे टेलीविज़न शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. वे लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं लेकिन अब वे एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज राणा नायडू में अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा बटोरी. और अब गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) पांच साल के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. अभिनेता सोनी सब चैनल के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ (Pushpa impossible) में एक वकील के किरदार में नजर आएंगे. शो में उनका नाम राजवीर शास्त्री है, जो तेज और दमदार वकील है.
Pushpa impossible शो की कहानी
pushpa impossible शो में राजवीर शास्त्री की एंट्री के साथ कहानी एक नया और मनोरंजक मोड़ लेगी. अपनी शानदार अदालती दलीलों के लिए प्रसिद्ध राजवीर का सफल करियर एक केस में फंसकर बर्बाद हो जाता है, जिसका असर उसकी निजी जिंदगी को भी तहस-नहस कर देता है. यही नहीं, उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी उसका रिश्ता खराब हो जाता है. धोखे और पछतावे से ग्रस्त वह अपने दुख और गुस्से को छिपाने के लिए शराब पीने लगता है और जो उसकी आदत हो गई है. उसका विश्वास लोगों पर से खत्म हो जाता है. हालांकि, जब पुष्पा उसकी जिंदगी में आती है तो सब कुछ बदलने लगता है. पुष्पा की एनर्जी और नजरिए से उसे नया रास्ता मिलता है.
चैलेंजिग किरदार को पसंद करते गौरव
शो में अपनी भूमिका के बारे में गौरव ने बताया, ‘जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे राजवीर का व्यवहार आकर्षक लगा. वह प्रतिभाशाली है, मगर अंदर से टूटा हुआ इंसान है. हालांकि, उसकी जिंदगी का सफर दर्द से भरा हुआ है.’ गौरव ने आगे कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में मैं उन भूमिकाओं के लिए जीता हूं, जो मुझे चुनौती देती हैं और नए रास्ते तलाशती हैं. राजवीर शास्त्री के किरदार में वह सब है.’
गौरव ने की Pushpa impossible के कास्टिंग की तारीफ
अभिनेता ने बताया कि शो में उनके को-एक्टर्स भी कमाल हैं. करुणा पांडे के साथ काम करने का अनुभव आपमें सकारात्मकता जोड़ता है. वह पुष्पा में शानदार तरीके से अभिनय करती हैं. उनकी एनर्जी हर सीन को बेहतरीन बनाती है. अभिनेता ने शो के लिए निर्माताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, “इस तरह की मजबूत भूमिका के लिए मैं निर्माताओं का आभारी हूं और दर्शकों के सामने आने के लिए उत्साहित हूं.’ ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी सब चैनल पर प्रसारित होगा.
इन फिल्मों के लिए फेमस हैं गौरव
गौरव चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स में हॉलीवुड फिल्म ब्लड डायमंड में एक भूमिका, बिग बॉस 10 में भागीदारी और हमने जीना सीख लिया, मेन विल बी मेन, बच्चन पांडे और गदर 2 जैसी फिल्मों में अभिनय शामिल है. आखिरी बार 2023 की फिल्म लकीरें में दुधारी सिंह के रूप में देखे गए, अभिनेता अब लोकप्रिय सोप पुष्पा इम्पॉसिबल के साथ टेलीविज़न पर वापसी करने के लिए तैयार है. अभिनेता का मौनी राय से रिलेशनशिप था, दोनों ने कुछ वक्त तक एक- दूसरे को डेट भी किया लेकिन बाद में ब्रेकअप ले लिया.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18