Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर चीन को एक बार फिर धमकी दी है। सोमवार को उन्होंने कहा कि अगर बीजिंग ने अपनी जवाबी कार्रवाई का प्लान वापस नहीं लिया, तो यूएस चीन से आयात पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगा देगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘अगर चीन अपनी 34% की बढ़ोतरी को कल 8 अप्रैल 2025 तक वापस नहीं लेता, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% के अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।’ राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि वॉशिंगटन उन देशों के साथ बातचीत शुरू करेगा जो ऐसा चाहते हैं।
दरअसल, चीन ने हाल ही में अमेरिकी सामानों पर 34% का टैरिफ लगा दिया है। बीजिंग ने यह कदम ट्रंप के पिछले हफ्ते घोषित ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ के जवाब में उठाया, जिसमें चीन से आने वाले सामानों पर पहले से ही भारी टैरिफ लगाए गए थे। चीन ने अमेरिकी आयात पर 34% का टैरिफ लगाकर जवाब दिया, जिसे ट्रंप ने व्यापारिक दुरुपयोग का हिस्सा बताया है। इससे पहले ट्रंप ने 2 अप्रैल को 10% का वैश्विक टैरिफ और कुछ देशों पर 11% से 50% तक के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें चीन मुख्य निशाना था।
टैरिफ लगाने के पीछे ट्रंप का क्या मकसद
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ये टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए जरूरी हैं। हालांकि, चीन ने इसे एकतरफा धमकाने की नीति करार दिया है। बीजिंग की ओर से कहा गया कि वो अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। इस टकराव से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है। कई देशों ने जवाबी टैरिफ की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रंप की यह नीति न सिर्फ चीन बल्कि कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय संघ जैसे व्यापारिक साझेदारों के साथ भी तनाव बढ़ा रही है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या चीन पीछे हटेगा या यह व्यापार युद्ध और गहरा होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN