Source :- LIVE HINDUSTAN

50% तक टूट गए विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल ये शेयर

Vijay Kedia’s portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास लगभग 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है। इनकी वैल्यू 25 अप्रैल तक लगभग 1345 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इन होल्डिंग्स में वे कंपनियां शामिल हैं जिनमें उनकी हिस्सेदारी 1% से अधिक है। डेटा के मुताबिक, इनमें से अधिकांश शेयरों ने इस साल 2025 में अब तक निगेटिव रिटर्न दिए हैं।आज हम आपको ऐसे 9 खराब परफॉर्म करने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें साल 2025 में अब तक 50% तक की गिरावट आई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN