Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 11:10 IST
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. यह 1971 के भारत-पाक युद्ध और सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वीरता पर आधारित है.
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘इक्कीस’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
- अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे.
- धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
नई दिल्ली: मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ लेकर आ रहे हैं. इसका पहला टीजर जारी हो चुका है और रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती नजर आएंगे. साल 1975 में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने शोले दी थी जो एक आइकॉनिक फिल्म साबित हुई. अब 50 साल बाद धर्मेंद्र बिग बी के नाती संग फिल्म ला रहे हैं.
मेकर्स ने इक्कीस की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी कहानी भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है. 1971 के युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए अरुण खेत्रपाल 16 दिसंबर 1971 को वीरगति को प्राप्त हुए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी, इसलिए फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ रखा गया है.
इक्कीस की कहानी
युद्ध के दौरान शौर्य और बलिदान के लिए अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. अरुण ने अपने बचे हुए दो टैंकों के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और 10 पाकिस्तानी टैंकों को तबाह कर दिया, लेकिन अंततः शहीद हो गए.
किसने बनाई है ये फिल्म
राघवन ‘एक हसीना थी’, ‘जॉनी गद्दार’ और ‘अंधाधुन’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के एक्टर जयदीप अहलावत और बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे.
बिग बी के नाती लीड रोल में
अगस्त्य नंदा परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे. धर्मेंद्र उनके पिता के रोल में दिखेंगे और जयदीप अहलावत पाकिस्तानी आर्मी के अफसर का किरदार निभाएंगे.
पहले वरुण धवन थे फिल्म में
हाल ही में अगस्त्य का फिल्म सेट से पहला लुक जारी किया गया, जिसमें वह ’21’ लिखी हुई कुर्सी पर बैठे नजर आए. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है और यह गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए दर्शक सेना की बहादुरी और शौर्य की गाथा को देख पाएंगे.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18