Source :- LIVE HINDUSTAN
टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 6 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 270.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में रैलिस इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 54.2 पर्सेंट घटकर 11 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 24 करोड़ रुपये था।
522 करोड़ रुपये रहा है कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में रैलिस इंडिया (Rallis India) का रेवेन्यू 12.7 पर्सेंट घटकर 522 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 589 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर रैलिस इंडिया का इबिट्डा 29 पर्सेंट घटकर 44 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 62 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में रैलिस इंडिया का इबिट्डा मार्जिन 8.4 पर्सेंट रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 10.4 पर्सेंट था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के क्रॉप केयर रेवेन्यू में 13 पर्सेंट की और सीड रेवेन्यू में 7 पर्सेंट की गिरावट आई है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 20% से ज्यादा की गिरावट
टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। रैलिस इंडिया के शेयर 22 जुलाई 2024 को 338.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2024 को 270.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में रैलिस इंडिया के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2024 को 368.40 रुपये पर थे। रैलिस इंडिया के शेयर 20 जनवरी 2024 को 270.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 378.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 236.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5258 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN