Source :- LIVE HINDUSTAN
शाओमी सिवी 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi का नया फोन आया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम- Xiaomi CIVI 5 Pro है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी इस फोन की कीमत का खुलासा 27 मई को करेगी। शाओमी का यह फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। इसका मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन का प्रोसेसर भी पावरफुल है। आइए डीटेल में जानते हैं शाओमी के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।

शाओमी सिवी 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LTPS OLED माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल का Leica Summilux मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 फ्लोटिंग टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। साथ ही फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4 या 6.0, वाई-फाई 7, 6, 5 और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। मेटल फ्रेम वाले इस फोन में दमदार साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन की थिकनेस 7.45mm और वजन 184 ग्राम है।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN