Source :- LIVE HINDUSTAN

Paytm share price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 6.47 प्रतिशत गिरकर 836.10 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस कीमत पर यह पिछले साल 17 दिसंबर को देखे गए अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 1,063 रुपये से 21.35 प्रतिशत गिर चुका है। हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

20 जनवरी है अहम दिन

बता दें कि फिनटेक कंपनी पेटीएम 20 जनवरी, 2025 को अपनी तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर तक) के नतीजे घोषित करने वाली है। बता दें कि फर्म ने सितंबर 2024 तिमाही के दौरान लिस्टिंग के बाद से अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज किया था। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही (Q2 FY25) में 928.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक तिमाही पहले (Q1 FY25) में 838.9 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था। वहीं, पेटीएम ने FY24 की दूसरी तिमाही में 290.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

कंपनी ने की है कई डील

बीते साल पेटीएम की सिंगापुर सहायक कंपनी ने जापान के PayPay कॉर्प में हिस्सेदारी बेची थी। इससे पहले कंपनी ने अपने टिकटिंग व्यवसाय की बिक्री किया था। पेटीएम ने अगस्त 2024 में इस व्यवसाय को ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो को बेच दिया था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीति के निदेशक क्रांति बथिनी ने कहा कि जिन निवेशकों ने निचले स्तर पर खरीदारी की उन्हें मुनाफावसूली पर विचार करना चाहिए। इस शेयर ने 310 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने के बाद शानदार रिकवरी की है। जिन निवेशकों ने कीमत के निचले स्तर पर खरीदारी की, उन्होंने पेटीएम में मजबूत रिटर्न कमाया है। उन्हें मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करने पर विचार करना चाहिए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा कि पेटीएम का शेयर डेली चार्ट पर कमजोर दिख रहा है और 780 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है। निवेशक मौजूदा स्तर पर स्टॉक से बाहर निकलने पर विचार कर सकते हैं। सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने कहा कि पेटीएम मंदी की स्थिति में है, निकट अवधि में 993 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN