Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने शानदार कॉउचर लुक से जलवा बिखेरा और सभी का दिल जीत लिया। इंटरनेट अब उनके लुक्स तेजी से वयरल हो रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना कान्स लुक समाने आया है, जिसे अभिषेक बच्चन ने पोस्ट किया था। अब ऐश्वर्या ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी से कान्स की महफिल में चार चांद लगा दिए। इसी बीच उनके पति अभिषेक बच्चन का एक पुराना ट्वीट फिर से सामने आया है जो उन्होंने प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया था, जिसने पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया है।

ऐश्वर्या को देखने के लिए 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन को पहचाना जाता है जो इस साल भी कान्स में अपने लुक को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का पुराना कान्स लुक सामने आया है जो अभिषेक बच्चन ने 21 मई 2014 को ट्वीट किया था। ऐश्वर्या को चमचमाते गोल्डन रॉबर्टो कैवली गाउन में दिखने के बाद पोस्ट किए गए ट्वीट में लिखा था, ‘लगभग 52 घंटे बिना सोए! आंखें बंद हो रही थीं और मिसेज कुछ इस तरह दिखीं!! ठीक है… अब आंखें खुली हैं!’ यह पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले कुछ साल से ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ कान्स में नजर आ रही हैं।

संस्कृत श्लोक वाला केप पहन छाईं ऐश्वर्या राय

रेड कार्पेट पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने इस हफ्ते डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा बनाए गए ‘हेइरेस ऑफ क्लैम’ नाम के एक खास आउटफिट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। शिल्पकला से सजा यह गाउन, एक दिव्य-आध्यात्मिक परिधान है, जो भारतीय विरासत से प्रेरित है। डिजाइनर के अनुसार, गाउन पर ब्रह्मांड की अमूर्त व्याख्याओं के साथ कढ़ाई की गई है। गाउन में चांदी, सोने, चारकोल और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया था। ब्रोकेड केप पर पवित्र भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक लिखा गया था। डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खुलासा किया कि ब्रोकेड वाराणसी में हाथ से बुनी गई थी।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV