Source :- NEWS18
Last Updated:May 13, 2025, 07:30 IST
GUESS THE ACTRESS: दो दशकों से ज्यादा समय से सिनेमा में अभिनय कर रही यह अभिनेत्री भारतीय सिनेमा के कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन, एक अभिनेता के साथ उन्होंने मां, प्रेमिका और पत्नी के रूप में 3 कि…और पढ़ें
नई दिल्ली.सिल्वर स्क्रीन पर कई सालों तक राज करने के बाद फिर से फिल्मी दुनिया से गायब हो जाने वाली कई अभिनेत्रियों को सिनेमा जगत ने देखा है. हालांकि, कुछ अभिनेत्रियां कई सालों बाद फिर से वापसी कर बहुत चर्चित हो गई हैं.

पर्दे पर अलद-अलग किरदार निभाने वाली इस हसीना ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्मों में काम किया है. ये वो अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक ही अभिनेता के साथ मां, पत्नी, प्रेमिका की भूमिका निभाई. ये अभिनेत्री और कोई नहीं बस्सुम फातिमा हाशमी यानी तब्बू हैं.

अभिनेत्री तब्बू को तमिल सिनेमा में परिचय की जरूरत नहीं है. ‘कंडुकोंडेन कंडुकोंडेन’ फिल्म में अजीत के साथ उनकी रोमांटिक सीन ही तब्बू के बारे में बताने के लिए काफी हैं. तब्बू ने 11 साल की उम्र में ही सिनेमा में अभिनय करना शुरू कर दिया था.

उनकी पहली फिल्म ‘बाजार’ 1982 में रिलीज हुई थी. 14 साल की उम्र में उनकी दूसरी फिल्म आई. इन दोनों फिल्मों में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया.

तब्बू ने सबसे पहले तेलुगु सिनेमा में हीरोइन के रूप में काम किया. ‘कुली नंबर 1’ फिल्म में अभिनेता वेंकटेश के साथ उन्होंने डेब्यू किया. उस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में ले आया.

संजय कपूर के साथ ‘प्रेम’ फिल्म के जरिए उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की कोशिश की गई, लेकिन वह फिल्म देरी से रिलीज हुई. 1994 में रिलीज हुई ‘पेला पेला प्यार’ फिल्म के जरिए ताबू बॉलीवुड में हीरोइन बनीं. ‘विजयपथ’ फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करके उन्होंने हिट दी.

इसके बाद तब्बू ने दो दशकों से अधिक समय तक भारतीय सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री के रूप में काम किया. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, मोहनलाल, अजीत जैसे प्रमुख अभिनेताओं के साथ तब्बू ने काम किया है.

लेकिन एक अभिनेता के साथ उन्होंने मां, पत्नी और प्रेमिका के रूप में 3 किरदार निभाए हैं. वह अभिनेता हैं नंदमुरी बालकृष्णा, जिन्हें बलैया के नाम से जाना जाता है. तेलुगु सिनेमा के प्रमुख अभिनेता बलैया ने तब्बू के साथ कई फिल्मों में काम किया है.

इनमें से एक फिल्म है वी.वी. विनायक द्वारा निर्देशित ‘चेनकेशव रेड्डी’. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में बलैया ने दो किरदार निभाए हैं. इस फिल्म में ताबू ने बलैया के दोहरे किरदारों की मां और पत्नी का रोल निभाया है. इसी तरह, के. राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म ‘पांडुरंगाडु’ में तब्बू ने अभिनेता बालकृष्णा की प्रेमिका का किरदार निभाया है.
SOURCE : NEWS18