Source :- LIVE HINDUSTAN

छोटे बच्चे हर किसी प्यार लगते हैं, वहीं उनकी कुछ आदते भी लोगों का मन मोह लेती हैं। फिर चाहें उनका हंसना हो या फिर आपको देखकर कोई प्यारा रिएक्शन देना हो। हालांकि, कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जो परेशान कर सकती हैं। इन आदतों में से एक है बच्चे का बार-बार जीभ निकालना। वैसे तो बच्चे को ऐसा करते देखना क्यूट लगता है लेकिन जब बार-बार ऐसा होता है तो ये आदत परेशान कर सकती हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि आखिर 6 महीने से कम उम्र के बच्चे आखिर बार-बार जीभ क्यों निकालते हैं।

टंग थ्रस्ट रिफ्लेक्स- टंग थ्रस्ट रिफ्लेक्स तब होता है जब बच्चा होठों को छूने वाली किसी चीज की प्रतिक्रिया में अपनी जीभ फैलाता है। ऐसा तब हो सकता है जब बच्चे को दूध दिया जाता है। टंग थ्रस्ट रिफ्लेक्स आम तौर पर तब तक रहता है जब तक बच्चा 4 से 6 महीने का नहीं हो जाता।

भूख- अगर बच्चा बार-बार जीभ बाहर निकालता है तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि बच्चे को भूख लगी हो। छोटे बच्चे अक्सर भूख लगने पर अपनी जीभ बाहर निकालते हैं। भूख लगने पर बच्चे अलग-अलग तरह का रिएक्शन देते हैं।

ओरल मोटर डेवलपमेंट- जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते हैं वैसे-वैसे उनकी मुंह की मांसपेशियों के नियंत्रण का विकास होता है। जीभ बाहर निकालना इस प्रक्रिया का हिस्सा है। इस क्रिया से बच्चे अपने मुंह की मांसपेशियों को मजबूत करने और ठोस खाने को खाने के लिए तैयार करते हैं।

सांस लेने के लिए निकालते हैं जीभ- कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि कई बार बच्‍चे मुंह से सांस लेने की वजह से भी जीभ निकालते हैं। ऐसा वह खांसी, जुकाम, नाक बंद होने पर कर सकते हैं।

आदत- नन्हे बच्चों को कुछ भी सिखाना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में वह अपनी आदतों को रिपीट कर सकते हैं। इसलिए बच्चा बार-बार ऐसा कर रहा है तो समझ लें की उसे इसकी आदत हो गई है।

ये भी पढ़ें:बच्चे के जन्म के बाद ऑफिस में करें वापसी, जानिए इस सफर को कैसे बनाएं आसान

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN