Source :- NEWS18

Thylane Blondeau Lifestyle: कहते हैं कुछ लोग अपनी खास किस्मत ऊपर से ही लिखवाकर लाते हैं. जैसे-जैसे ऐसे लोगों की उम्र बढ़ती है उनकी किस्मत भी चमकने लगती है. उन्हीं में से एक हैं थायलेन ब्लोंड्यू. इनका स्टारडम बेहद कम ऐज में ही शुरू हो गया था. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्हें “World’s Most Beautiful Girl” का टाइटल मिला. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

थायलेन बचपन से मॉडल, French model Thylane Blondeau, Thylane Blondeau lifestyle, Thylane Blondeau health issues, Ovary cyst experience, सोशल मीडिया मॉडल्स, fashion influencer Thylane Blondeau, viral model childhood

लेकिन अब 18 साल बाद, वह 24 साल की हो चुकी हैं. अपने शानदार लुक और बेहतरीन फैशन सेंस की वजह से फैशन वर्ल्ड में छाई हुईं हैं. Thylane Blondeau आज एक सक्सेसफुल मॉडल और एंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion, Thylane Blondeau entrepreneur

थायलेन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस लाइफस्टाइल की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती हैं. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion, Thylane Blondeau entrepreneur

थायलेन ने महज 3 साल की उम्र में ही फैशन आइकॉन जीन पॉल गॉल्टियर के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उनकी ब्लू आईज़, गोल्डन हेयर ने सबका ध्यान खींचा. 4 साल की उम्र में उन्होंने पहला रैम्प वॉक किया. फिर 6 साल की होते ही उन्हें ‘Most Beautiful Girl in the World’ का खिताब मिल गया. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

10 साल की उम्र में उन्होंने Vogue Paris मैगजीन में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. वह अब तक की सबसे यंग मॉडल बनीं. उसके बाद उन्होंने Miu Miu, Versace, Ralph Lauren, Dolce & Gabbana और L’Oréal Paris जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

24 की उम्र में Thylane पहले से भी ज्यादा ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. अब वो सिर्फ ‘बचपन की खूबसूरत लड़की’ नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग और सक्सेसफुल वुमन बन चुकी हैं, जो अपनी अलग पहचान बना रही हैं. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

लेकिन सबसे खास बात यह है कि इतनी फेम और तारीफों के बावजूद Thylane जमीन से जुड़ी हुई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “लोग बोलते थे कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हूं और मैं अपने iPad पर गेम खेल रही होती थी.” (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

उनके लिए ये सब एक फन एक्सपीरियंस था, लेकिन वो खुद को आज भी एक नॉर्मल लड़की मानती हैं. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

थायलेन बचपन से मॉडल, French model Thylane Blondeau, Thylane Blondeau lifestyle, Thylane Blondeau health issues, Ovary cyst experience, सोशल मीडिया मॉडल्स, fashion influencer Thylane Blondeau, viral model childhood

2021 में Thylane को ओवरी में सिस्ट की वजह से कई बार सर्जरी करवानी पड़ी. एक बार तो सिस्ट फट भी गई, जिससे उन्हें काफी दर्द और हॉस्पिटल जाना पड़ा. उन्होंने कई सर्जरी करवाईं और इस सफर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

उन्होंने बताया, “अगर शरीर में कहीं भी दर्द हो तो उसे नजरअंदाज न करें. जरूरी है कि अलग-अलग डॉक्टर से सलाह लें जब तक कोई सही इलाज न मिल जाए, क्योंकि छोटी सी तकलीफ के पीछे बड़ी बीमारी छिपी हो सकती है.” (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

आज Thylane सिर्फ मॉडल नहीं, बल्कि एक यंग बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने Heaven May Clothing नाम से अपना क्लोदिंग ब्रांड और Enalyht नाम से ब्यूटी व हेयरकेयर ब्रांड लॉन्च किया है. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

Thylane Blondeau, World's Most Beautiful Girl, थायलेन ब्लोंड्यू कौन है, Thylane Blondeau childhood, Thylane model journey, Thylane Blondeau fashion

उनका फोकस अब खुद की ब्रांड वैल्यू बनाने पर है. लाखों फॉलोअर्स के साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, जिससे उनका ब्रांड भी तेजी से ग्रो कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: @thylaneblondeau Instagram)

SOURCE : NEWS 18