Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 17:28 IST

India’s most profitable film: आमिर खान की ‘दंगल’ से लेकर ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘जवान’, ‘कल्कि 2898 एडी’, और ‘पठान’ इंडिया सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में …और पढ़ें

नई दिल्ली. साल 2019 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसकी कहानी ने भारतीयों की रग-रग में जोश भर दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली, बल्कि 20 अवॉर्ड भी झटक लिए थे. साथ ही नए-नवेले हीरो की किस्मत भी चमक उठी थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बनी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बेस्ट फिल्मों में से एक है. इसमें विक्की कौशल लीड किरदार में नजर आए थे. उनके अलावा इस फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम, रजित कपूर, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी, मानसी पारेख, स्वरूप रावल, धैर्य करवा, शिशिर शर्मा और सत्यजीत शर्मा सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था, जो उरी हमले में अपने साथियों की शहादत के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाते हैं. फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला करते हैं. यह फिल्म भारतीय सेना की वीरता को बयां करती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉलीवुड की सबसे अधिक मुनाफा फिल्मों में से एक बनकर उभरी. इस फिल्म ने लागत से 1260 फीसदी प्रॉफिट कमाया था. इसकी कहानी साल 2016 के उरी हमले पर आधारित थी, जब भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से आदित्य धर के डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. इसे फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने अपने बैनर RSVP मूवीज के तहत प्रोड्यूस किया था. रिलीज होते ही विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ सिनेमाघरों में छा गई और इस वॉर एक्शन फिल्म को क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली थी. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत कम बजट में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनकर तैयार हो गई थी. इस पर सिर्फ 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन कमाई के मामले में इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. इसने भारत में 245 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड पर 340 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1260 फीसदी मुनाया कमाकर इतिहास रच दिया था. दिलचस्प बात है कि इस फिल्म ने न सिर्फ लोगों के दिलों को जीता, बल्कि कई नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिए थे, जो कि अपने आपमें बड़ी बात है. (फोटो साभार: IMDb)

uri the surgical strike, India Pakistan War, India Pakistan war films, India most profitable film, uri the surgical strike budget box office collection, Most profitable films, विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म, इडिया पाकिस्तान वॉर फिल्में, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बजट, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस फिल्में

इस फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड जीते थे. विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर और आदित्य धर ने बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. वहीं, बिश्वदीप डी. चटर्जी ने बेस्ट ऑडियोग्राफी और शाश्वत सचदेव ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. आईएमडीबी के मुताबिक, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने टोटल 20 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

6 साल पुरानी वो BLOCKBUSTER फिल्म, जिसने 20 अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास

SOURCE : NEWS18